---विज्ञापन---

Maruti लेकर आया मिडिल क्लास की सुपर कार, अब तो ये ही खरीदेंगे, 40 kmpl की माइलेज और कीमत भी बजट में!

2024 Maruti Swift: इंडियन कार मार्केट में किफायती दाम वाली हाई माइलेज कार काफी डिमांड पर रहती हैं। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक दमदार कार है Maruti Swift. कंपनी अब इस कार का 5th जेनरेशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस नई कार को स्पोर्टी लुक दिया जाएगा और इसमें राइडर का […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 8, 2023 15:31
Share :
फाइल फोटो

2024 Maruti Swift: इंडियन कार मार्केट में किफायती दाम वाली हाई माइलेज कार काफी डिमांड पर रहती हैं। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक दमदार कार है Maruti Swift. कंपनी अब इस कार का 5th जेनरेशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस नई कार को स्पोर्टी लुक दिया जाएगा और इसमें राइडर का कम्फर्ट लेवल बढ़ाने के सभी लग्जरी फीचर्स होंगे।

2024 Maruti Suzuki Swift में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन

जानकारी के अनुसार नई Maruti Suzuki Swift में कंपनी जानदार 1.2 लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देगी। इसे लुक्स में पहले से और अट्रैक्टिव बनाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी इस नई कार का नाम Swift Sport रख सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

यह भी पढ़ें: Maruti Invicto या फिर Safari की सवारी रहेगी आपके लिए फायदे का सौदा?, जानें कंपैरिजन

2024 Maruti Swift price, 2024 Maruti Swift mileage, auto news, cars under 6 lakhs

यह है लॉन्च की डेट

फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई कार की लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी इस धांसू हैचबैक का ग्लोबल प्रीमियर साल 2023 के अंत तक कर सकती है। इसके बाद फरवरी 2024 में इसे लॉन्च किया जाने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 12 हजार में मिल रही Maruti की यह डैशिंग कार, फीचर्स इतने की सुनकर उड़ जाएंगे होश

नई कार में hybrid वर्जन 

कंपनी अपनी इस नई कार में hybrid वर्जन भी पेश कर सकती है। फिलहाल यह कार सीएनजी, पेट्रोल और डीजल तीनों वर्जन में आती है। नई Maruti Swift की शुरूआती कीमत 6 लाख एक्स शोरुम रखी जाने का अनुमान है। फिलहाल इस मॉडल का टॉप ट्रिम 9.03 लाख रुपये  एक्स शोरूम में मिलता है।

यह भी पढ़ें: Maruti की यह नई कार विदेशों में सुपरहिट, जानें कीमत और धाकड़ फीचर्स

ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक मिलेगा

कार में 1.2 1.2-लीटर डुअल पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 90PS की पावर और 113Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन में बातार में उतारा जाएगा। कार में 9-इंच का टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, कनेक्टेड कार टेक, जैसे आधुनिक फीचर्स होंगे। सेफ्टी का ध्यान में रखते हुए कार में छह एयर बैग होंगे।

यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही Maruti की इस कार की बंपर बुकिंग, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

फ्रंट में नई ग्रिल और नए एलईडी एलिमेंट्स

जानकारी के अनुसार नई स्विफ्ट स्पोर्टमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.4L K14D टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। नई कार के फ्रंट में नई ग्रिल, नए एलईडी एलिमेंट्स के साथ स्लीक हेडलैंप, फॉक्स एयर वेंट और नए बॉडी पैनल और ब्लैक-आउट पिलर, रिवाइज्ड बम्पर मिल सकते हैं। हालांकि कंपनी अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

कार और बाइक से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jul 05, 2023 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें