2023 Honda CB300F: न्यू जेनरेशन को हाई स्पीड और स्टाइलिश बाइक पसंद हैं। होंडा ने अपनी Honda CB300F का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। इसमें Sports Red, Mat Marvel Blue Metallic और Mat Axis Grey Metallic तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं।
सड़क पर 160 kmph की टॉप स्पीड
इस बाइक में फिलहाल केवल एक वेरिएंट Deluxe Pro मिलता है। 2023 Honda CB300F में धांसू 293cc इंजन मिलता है। यह सिंगल सिलेंडर इंजन सड़क पर 160 kmph की टॉप स्पीड देता है। इस बाइक में 24 bhp की पावर और 25.6 Nm का टॉर्क मिलता है।
दिया गया है असिस्ट स्लीपर क्लच
2023 Honda CB300F बाजार में शरुआती कीमत 1.7 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। इस पावरफुल बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें असिस्ट स्लीपर क्लच दिया गया है। बाइक में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में USD फ्रोक और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन
इस दमदार बाइक में ओडीओ, टैकोमीटर, फ्यूल लेवल, ट्विन ट्रिप मीटर, गियर स्थिति इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में ऑल एलईडी लाइटिंग, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम और होंडा का सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HTSC) का फीचर है।
14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक
बाइक का कुल वजन 153 kg है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। 2023 Honda CB300F में 14.1 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इसकी सीट हाइट 789 mm है। जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे बिना किसी परेशानी के चला सकते हैं।
बाइक में एयर कूल्ड इंजन है
बाइक में सिंगल पॉड हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्प्लिट स्टाइल सीट मिलती हैं। बाइक में फुल LED लाइटिंग और डिजिटल कलस्टर दिया गया है। ब्यूटूथ के साथ बाइक में म्यूजिक कंट्रोल और वॉयस नेविगेशन मिलता है। इसमें एयर कूल्ड इंजन आता है। यह डैशिंग बाइक महज 7 सेकंड में 0 से 100 kph की स्पीड पकड़ लेती है।