---विज्ञापन---

Vipnesh Mathur


विपनेश माथुर NEWS24 में न्यूज़ एंकर के पद पर कार्यरत हैं। विपनेश चैनल के MORNING PRIME TIME SHOW " BREAKING with एजेंडा " का नेतृत्व करती हैं। जो रोज़ सुबह 10 बजे आता है । इस प्रोग्राम की शुरुआत दिन की 10 BREAKING NEWS के साथ होती है। विपनेश माथुर को मीडिया क्षेत्र में 10 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। उन्होंने अपने करियर में रिज़नल से लेकर नेशनल चैनल तक का सफर तय किया है । इन 10 सालों में विपनेश ने ETV NEWS, INDIA NEWS , TV100 , JANTA TV, CHANNEL ONE NEWS में काम किया। विपनेश न्यूज़ के हर क्षेत्र को कवर कर चुकी हैं। जैसे - राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, मनोरंजन और धार्मिक।

---विज्ञापन---



---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

---विज्ञापन---