---विज्ञापन---

प्रदेश

MP: निकाय चुनाव प्रचार के लिए आज शहडोल और उमरिया पहुंचेंगे सीएम शिवराज, जनसभा में झोकेंगे पूरी ताकत

भोपाल: मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री शिवराज पूरी ताकत झोंकेंगे। सीएम शहडोल और उमरिया में जनसभा करेंगे। दोपहर 1:25 पर शहडोल के कोटमा पहुंचेंगे। शहडोल में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे और शहडोल में आमसभा भी करेंगे। सीएम शिवराज दोपहर 3:40 पर उमरिया के मुडरिया पहुंचेंगे। यहां भी मुख्यमंत्री जनसेवा […]

Author Edited By : Vipnesh Mathur Updated: Sep 22, 2022 11:40
MP Nikay Chunav

भोपाल: मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री शिवराज पूरी ताकत झोंकेंगे। सीएम शहडोल और उमरिया में जनसभा करेंगे। दोपहर 1:25 पर शहडोल के कोटमा पहुंचेंगे। शहडोल में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे और शहडोल में आमसभा भी करेंगे।

सीएम शिवराज दोपहर 3:40 पर उमरिया के मुडरिया पहुंचेंगे। यहां भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में शामिल होंगे और पाली में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट अपील करेंगे। बता दें कि 46 नगरीय निकायों में चुनाव होने हैं। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में दिग्गज दमखम लगा रहे हैं।

---विज्ञापन---

सीएम शिवराज की मंत्रियों को नसीहत

पत्र की जगह उचित फोरम पर मंत्री अपनी बात रखें। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से अनौपचारिक चर्चा की। सीएम (CM) ने कहा कि आपस में बात करें और समाधान निकाले। चीजें ऐसे बाहर आती है तो संदेश सही नहीं जाता है। मंत्री अपनी परेशानियां सोशल मीडिया पर न कहे। ऐसे कामों से सरकार और पार्टी की छवि भी खराब होती है। जनता की जो भी परेशानी है उसका उचित समाधान निकाला जाए।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 21, 2022 10:58 AM

संबंधित खबरें