---विज्ञापन---

बाथरूम में भूलकर न रखें 6 चीजें, वरना हो सकता है भयानक आर्थिक नुकसान, जानें वास्तु टिप्स

Vastu tips for washroom: घर में बाथरूम वास्तु के अनुसार, सही दिशा में न बना हो तो घर ने नकारात्मकता बढ़ जाती है घर में रहने वाले लोगों पर इसका नकारात्मक असर होता है।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 31, 2023 17:16
Share :

 Vastu Tips For bathroom: घर में बाथरूम एक ऐसा स्थान होता है, जहां नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह ज्यादा होता है। इसके अलावा यदि घर में बाथरूम वास्तु के अनुसार, सही दिशा में न बना हो तो घर ने नकारात्मकता बढ़ जाती है। इससे घर में रहने वाले लोगों पर इसका असर होता है। वास्तु एक्सपर्ट के मुताबिक, घर में बाथरूम का वास्तु यदि ठीक नहीं है तो कुछ उपाय करके इसे ठीक भी किया जा सकता है। घर की ऊर्जा व्यक्ति के जीवन को भी प्रभावित करती है।

घर का वास्तु बिगड़ने पर परिवार की सेहत और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है। वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए। इसलिए अपने घर परिवार में सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए बाथरूम में रखी इन चीजों को आज ही बाहर निकाल फेंके।

---विज्ञापन---

1.टूटा कांच न रखे

बाथरूम ही नहीं घर के किसी भी कोने में टूटा हुआ कांच या शीशा नहीं रखना या लगाना चाहिए। टूटा हुआ कांच नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है।

2.खाली बाल्टी न रखे

बाथरूम में खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। सुबह उठने के तुरंत बाद खाली बाल्टी देखने से आपकी जेब भी खाली हो सकती है। इसलिए रात में बाल्टी में थोड़ा बहुत पानी भरकर जरूर रखें। वहीं, बाथरूम में टूटी-फूटी बाल्टी या मग रखना भी नहीं रखना चाहिए।

---विज्ञापन---

3.बाथरूम में पौधे न रखे

बाथरूम में पौधे न रखे। बाथरूम में रखे पौधे शुभ नहीं माने जाते है। बाथरूम ही नहीं घर के किसी भी कोने में सूखे हुए पौधे नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है।

यह भी पढ़े: घर में मछली का जोड़ा लटकाने से आती है सुख-समृद्धि, आप भी जानिए

4.फटी-टूटी तस्वीरें न लगाये

कई लोग अपने बाथरूम को एस्थेटिक लुक देने के लिए तस्वीरें लगाते हैं। वहीं, बाथरूम में टूटी-फूटी या फटी हुई तस्वीर बिल्कुल भी नहीं लगानी चाहिए। इससे घर-परिवार में कलह-क्लेश का माहौल बनता है।

5.नल खराब होने न दें

बाथरूम में खराब नल वास्तु दोष बढ़ाता है। बाथरूम में हर समय नल से पानी टपकना भी सही नही होता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है। आपकी आर्थिक स्थिति भी बुरी तरह से खराब हो सकती है।

यह भी पढ़े: सुख-शांति के लिए घर में बेहद जरूरी हैं 7 वास्तु टिप्स, अपनाने से तरक्की में लग जाते हैं चार-चांद

6.गीले कपड़े बाथरूम में न रखे

लोग जल्दबाजी में या फिर आलस के चक्कर में बाथरूम में गीले कपड़े या गंदे कपड़े इकट्ठा करके रख देते है। यह गलती वास्तु दोष के साथ-साथ सूर्य दोष का कारण भी बन सकती है।

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Oct 31, 2023 04:09 PM
संबंधित खबरें