---विज्ञापन---

ज्योतिष

आज से बदलेगा इन 5 मूलांक वालों का भविष्य, बुलंदियों पर पहुंचेगा करियर

Numerology: 15 मई 2025 के अंकों का योग 2 है। वहीं, अंकज्योतिष में अंक 2 को चंद्रमा का माना नंबर माना जाता है। इस कारण यह दिन इमोशनल, सेंसटिविटी और मातृत्व से भरा होगा। इस दिन धैर्य रखना आवश्यक है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 15, 2025 15:45
numerology

Numerology: 15 मई 2025 का दिन अंक ज्योतिष के हिसाब से सभी मूलांक के लोगों के लिए बैलेंस्ड रहेगा। इस दिन की तारीख (15/5/2025) के अंकों का योग 2 आता है। (1+5+0+5+2+0+2+5=20, फिर 2+0=2)। अंक 2 चंद्रमा का माना जाता है, जो इमोशन, बैलेंस, सिम्पैथी, हेल्प और रिलेशनशिप को करने का कारक है। यह दिन गुरुवार का है, जो बृहस्पति के प्रभाव से ज्ञान, समृद्धि, और सकारात्मकता को बढ़ावा देता है। यह दिन उन लोगों के लिए विशेष रूप से फलदायी रहेगा जो अपने रिश्तों, करियर, और व्यक्तिगत विकास पर ध्यान दे रहे हैं। आइए, जानते हैं कि 15 मई 2025 का दिन हर मूलांक (1 से 9) के लिए कैसा रहेगा और किन्हें सावधान रहना होगा।

मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोग)

यह दिन रिश्तों और सहयोग पर फोकस करने का है। नौकरी में सहकर्मियों के साथ तालमेल से प्रोजेक्ट्स आगे बढ़ेंगे। कारोबार में बातचीत फायदेमंद होगी। लव लाइफ में पार्टनर की भावनाओं को समझें।

---विज्ञापन---

शुभ रंग: सफेद, सुनहरा

मूलांक 2 (महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोग)

आपके लिए यह दिन भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से खास रहेगा। परिवार के साथ समय बिताने से सुकून मिलेगा। नौकरी में संवेदनशीलता की तारीफ होगी। लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा, लेकिन जल्दबाजी न करें।

---विज्ञापन---

शुभ रंग: हल्का नीला, क्रीम

मूलांक 3 (महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

आपकी क्रिएटिविटी इस दिन रंग लाएगी। लेखन, कला, या प्रेजेंटेशन में सफलता मिलेगी। नौकरी में नए विचारों को सीनियर्स तक पहुंचाएं। फाइनेंशियल मामलों में सावधानी बरतें और खर्चों को टालें।

शुभ रंग: पीला, गुलाबी

मूलांक 4 (महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोग)

यह दिन मेहनत और अनुशासन का है। नौकरी में लगन को सीनियर्स नोटिस करेंगे। घर में छोटे तनाव से बचने के लिए शांत रहें। हेल्थ के लिए योग या ध्यान करें।

शुभ रंग: भूरा, ग्रे

मूलांक 5 (महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

यह दिन बदलाव और उत्साह से भरा रहेगा। नौकरी में नई मीटिंग्स या जिम्मेदारियां फायदेमंद होंगी। कारोबार में नेटवर्किंग से अवसर मिलेंगे। लव लाइफ में ताजगी रहेगी, लेकिन आवेग से बचें।

शुभ रंग: हरा, फिरोजी

मूलांक 6 (महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोग)

यह दिन परिवार और प्यार के लिए शानदार रहेगा। फैमिली के साथ समय बिताने से खुशी मिलेगी। लव लाइफ में बॉन्डिंग मजबूत होगी। नौकरी में क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में प्रगति होगी।

शुभ रंग: गुलाबी, सफेद

मूलांक 7 (महीने की 7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोग)

यह दिन आत्मनिरीक्षण और शांति के लिए है। मेडिटेशन या स्पिरिचुअल किताबें पढ़ने से सुकून मिलेगा। नौकरी में धीमी लेकिन ठोस प्रगति होगी। हेल्थ का ध्यान रखें।

शुभ रंग: बैंगनी, हल्का नीला

मूलांक 8 (महीने की 8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोग)

यह दिन फाइनेंशियल और प्रोफेशनल ग्रोथ के लिए अच्छा रहेगा। इन्वेस्टमेंट या प्रॉपर्टी के फैसले लाभकारी होंगे। नौकरी में मेहनत को सराहना मिलेगी। गुस्से पर काबू रखें।

शुभ रंग: काला, गहरा नीला

मूलांक 9 (महीने की 9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोग)

यह दिन ऊर्जा और प्रेरणा से भरा रहेगा। सामाजिक कार्यों में सम्मान मिलेगा। नौकरी में नई संभावनाएं खुलेंगी। लव लाइफ में धैर्य और समझदारी से रिश्ते मजबूत करें।

शुभ रंग: लाल, मैरून

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: लाइफ पार्टनर के लिए तैयार हो जाएं इन 5 राशियों के लोग, गुरु के गोचर से बनेंगे विवाह के योग

First published on: May 15, 2025 03:44 PM

संबंधित खबरें