---विज्ञापन---

Numerology: धुन के पक्के होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे लोग, मुश्किलों को बुद्धिमानी से लेते हैं जीत!

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, एक खास मूलांक की 4 तारीखों में जन्मे लोग धुन के पक्के होते हैं और वे मुश्किलों को बुद्धिमानी से जीत लेते हैं! आइए जानते हैं, किस मूलांक की किन 4 तारीखों में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Nov 9, 2024 18:16
Share :
Mulank-3-Personality-Traits

Numerology: अंक ज्योतिष या न्यूमेरोलॉजी में एक आश्चर्यजनक विद्या है, जिसमें चंद संख्याओं के माध्यम से किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, घटनाओं और भविष्य के बारे में सब जान लिया जाता है। वो भी इतनी सटीकता से है कि हैरत होती है। न्यूमेरोलॉजी के एक्सपर्ट जब किसी व्यक्ति के बर्थ डेट का विश्लेषण कर रहे होते हैं, तो ऐसा लगता है कि जैसे संख्याएं उनसे बात कर रही हों, मानो जन्मतिथियों के नंबर उनसे बहुत कुछ कहने को बेताब हों। हाल के वर्षों में अंक ज्योतिष के पॉपुलर होने का संभवतः यह एक सबसे बड़ा आकर्षण है। यहां जिन खास 4 तारीखों में जन्मे धुन के पक्के और मुश्किलों को बुद्धिमानी से जीत लेने वाले व्यक्तियों की होने की बात की जा रही है, उनका मूलांक 3 होता है। आइए जानते हैं, मूलांक 3 की किन 4 तारीखों में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?

मूलांक 3 के ग्रह स्वामी

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 के स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति होते हैं। इसलिए इस मूलांक वाले जातकों पर गुरु ग्रह का विशेष प्रभाव होता है। इस शास्त्र के मुताबिक, बृहस्पति ज्ञान, धन, धर्म और विस्तार का कारक ग्रह है। यही कारण है कि मूलांक 3 वाले लोग अक्सर बुद्धिमान, धार्मिक और भाग्यशाली होते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Numerology: इन 4 तारीखों में जन्मे व्यक्तियों में होते हैं राजसी गुण, भगवान सूर्य होते हैं मेहरबान!

मूलांक 3 की तारीखें

अंक ज्योतिष के मुताबिक, किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को इस दुनिया में आए व्यक्तियों का मूलांक 3 होता है। यह देखा गया है कि इस मूलांक की इन 4 तारीखों में जन्मे लोग अत्यंत रचनात्मक, हंसमुख और सामाजिक होते हैं। वे जीवन को रंगीन बनाने में विश्वास रखते हैं और अपने आसपास के लोगों को खुश रखना जानते हैं। इन लोगों के जोक्स भी बेहद बौद्धिक और ऊंचे दर्जे का होते हैं।

---विज्ञापन---

Numerology

हमेशा रखते हैं सकारात्मक दृष्टिकोण

यह देखा गया है कि मूलांक 3 वाले व्यक्ति काफी सामाजिक होते हैं। ये लोग लोगों से मिलना-जुलना पसंद करते हैं। इन्हें नए दोस्त बनाना अच्छा लगता है। इसके साथ ही वे काफी ऑप्टिमिस्ट यानी आशावादी होते हैं। वे जीवन को बेहद सकारात्मक दृष्टिकोण से देखते हैं और हमेशा उम्मीद करते हैं। अपनी इस उम्मीद से ये लोग अपनी काम में धुन के पक्के होते हैं, ये मानते हैं कि काम करते रहने से ही काम सफल होता है, छोड़ देने या मार्ग बदल देने से नहीं।

मुश्किलों को बुद्धिमानी से लेते हैं जीत

मूलांक 3 की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति बुद्धिजीवी होते हैं। इसलिए वे हर समस्या का हल बुद्धि से निकालने में यकीन रखते हैं। यह पाया गया है कि ये लोग अपनी बुद्धि और विवेकशीलता के कारण मुश्किल परिस्थितियों से आसानी से निकल जाते हैं और मुश्किलों को अपनी बुद्धिमानी से जीत लेते हैं।

धन कमाने में भी होते हैं आगे

मूलांक 3 के लोग गुरु बृहस्पति के प्रभाव से धन कमाने में भी आगे होते हैं। बता दें कि अंक ज्योतिष गुरु बृहस्पति को धन का कारक ग्रह भी माना गया है। मूलांक 3 वाले लोग अपने काम में कुशल होते हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। साथ ही, गुरु बृहस्पति के प्रभाव से इनमें दूरदर्शिता होती है। ये लोग अपने धन को समझदारी से निवेश करते हैं, भविष्य के लिए बचत करते हैं और धन का ढेर लगा देते हैं।

ये भी पढ़ें: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Nov 09, 2024 05:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें