---विज्ञापन---

Numerology Horoscope 29th July 2022: अपने पार्टनर उन्हें मिलेगा शुभ समाचार, सभी मूलांक वाले यहां जानें आज का अपना राशिफल

Numerology Horoscope 29th July 2022: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Jul 29, 2022 15:00
Share :
Ank Jyotish, Ank rashifal today, daily numerology, Mulank, numerology horoscope in hindi, numerology horoscope today, Numerology Today

Numerology Horoscope 29th July 2022: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि अंक शास्त्र के द्वारा।

आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार।

---विज्ञापन---

आज 29 जुलाई 2022 और दिन शुक्रवार है। आज की तिथि को अगर हम जोड़ करके (29+7+2+0+2+2=42=4+2=6) देखें तो अंक 6 बनता है। 6 अंक का स्वामी शुक्र का कारक माना गया है। जो विवाह सौंदर्य भोग विलास विवाह सुख, लव लाइफ रोमांस एवं समृद्धि धन के कारक माने जाते हैं। जानते हैं कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन।

और पढ़िए –Aaj Ka Rashifal 29 July: इनके आय में होगी बढ़ोतरी तो इनके बनेंगे बिगड़े काम, मेष से मीन तक यहां जानें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

---विज्ञापन---

मूलांक- 1

यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1।
करियर- कार्य क्षेत्र में मान सम्मान प्राप्त होगा यदि आप मीडिया सेक्टर से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए कोई खुशखबरी हो सकती है जीवन में हर तरह की कठिनाइयों से छुटकारा प्राप्त होगा।
मनी- धन लाभ हो सकता है वही धन को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है अनावश्यक धन खर्चा ना करें यह धन जोड़ने के लिए सर्वश्रेष्ठ समय है।
लव रिलेशनशिप- पारिवारिक जीवन में मधुरता रहेगी मगर अनुचित बातों से विवाद भी उत्पन्न हो सकते हैं इसीलिए अपनी वाणी एवं क्रोध पर नियंत्रण रखें।
स्वास्थ्य-  आज के दिन स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है नेत्र एवं लिवर से संबंधित परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
शुभ रंग- हल्का गुलाबी
उपाय- कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें।

मूलांक- 2

यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2।
करियर- जॉब एवं व्यवसाय में संघर्ष हो सकता है। आसपास के लोगों से सावधान रहें। काफी में मेहनत करने की आवश्यकता है तभी जाकर के लाभ प्राप्त होगा।
मनी- आर्थिक स्थिति मिली जुली रहेगी इसलिए अनावश्यक धन खर्चा ना करें साथ ही धन को बचाकर के चलें।
लव रिलेशनशिप- पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है मगर क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। उदित होने के कारण आप अपने मित्रों को खो सकते हैं आज।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें । यदि मधुमेह की समस्या है तो अधिक मीठा ना खाएं साथ ही मौसमी बीमारी ना हो इसीलिए गर्मी में बाहर अधिक ना निकले।
शुभ रंग- मोती जैसा सफेद
उपाय- मालक्ष्मी की पूजा आराधना करें।

मूलांक- 3

आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3।
करियर- आज सफलता प्राप्त हो सकती है करियर में व्यवसाय में लाभ होगा नया काम आने की संभावना है। इसीलिए मेहनत करते हुए आगे बढ़ते चले।
मनी- आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा रुका हुआ धन वापस मिलेगा। निवेश के लिए यह समय सर्वश्रेष्ठ रहेगा।
लव रिलेशनशिप- पारिवारिक एवं वैवाहिक रिश्ते मधुर होंगे। परिवार के साथ समय बीतेगा। अपने पार्टनर के साथ शाम के समय में घूमने जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा परंतु शाम के समय में मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है इसीलिए अपने मन को शांत रखने की कोशिश करें।
शुभ रंग- पीला
उपाय- माता लक्ष्मी को गोमती चक्र अर्पित करें।

मूलांक- 4

अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4।
करियर- कार्यक्षेत्र में मेहनत करने की आवश्यकता है। व्यवसाय में नया काम शुरू ना करें आज। यदि धन कहीं निवेश करना चाहते हैं या लोन लेना चाहते हैं तो अभी बहुत अच्छा समय नहीं है इसीलिए इन सब चीजों पर रोक लगाएं।
मनी- अचानक से धन लाभ होने की संभावना है। मगर धन खर्चा भी हो सकता है। ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य पर धन खर्चा होगा इसलिए अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रख कर के चले।
लव रिलेशनशिप- परिवार के सदस्यों का साथ रहेगा मगर पुरानी बातें याद आने की वजह से आज मन में खटास उत्पन्न हो सकती है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें अचानक से स्वास्थ्य में गड़बड़ हो सकती है। अनावश्यक भार का तला हुआ ना खाएं।
शुभ रंग- ब्राउन
उपाय- धर्म स्थान पर चीनी का दान करें।

मूलांक- 5

यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच।
करियर- कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। इंटरव्यू अच्छा जाने की संभावना है। व्यापार में लाभ होगा। यदि नौकरी लंबे समय से ढूंढ रहे हैं तो नौकरी भी मिलने की संभावना है।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। धन को लेकर के कोई खुशखबरी आ सकती है। रुका हुआ धन वापस आएगा।
लव रिलेशनशिप- रिश्ते मधुर रहेंगे। संबंधों में और करीब आ सकते हैं। प्रेमी के साथ घूमने जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अपने आप को तनावमुक्त महसूस करेंगे।
शुभ रंग- हल्का लाल
उपाय- कन्याओं को टॉफी या मिठाई बाटे।

और पढ़िए –Raksha Bandhan 2022: सुख-समृध्दि और रूठे भाई को मनाने के लिए रक्षाबंधन पर करें ये चमत्कारिक उपाय, फिर देखें कमाल!

मूलांक- 6

यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6।
करियर- लाभ प्राप्त होगा बिगड़े काम बनेंगे। व्यवसाय में तरक्की प्राप्त होगी उच्च पद का शुभारंभ हो सकता है। यदि आप महिलाओं की वस्तुओं से जुड़े हुए हैं जैसे कपड़े कॉस्मेटिक ज्वेलरी अन्य तो आपके लिए दिन अच्छा होगा आज मुनाफा अधिक हो सकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा धन के क्षेत्र में नए रास्ते खुलेंगे। धन प्राप्त हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- प्रेमी से मुलाकात होगी यदि प्रेम तलाश रहे थे तो आज तलाश समाप्त होगी। आज दांपत्य जीवन में यदि संतान प्राप्ति चाहते हैं तो उसकी भी तैयारी कर सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ऊर्जावान रहेंगे जिसके कारण आज अपने आप को खुशनुमा महसूस करेंगे।
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- मातालक्ष्मी को गुलाब अर्पित करें।

मूलांक- 7

यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7।
करियर- करियर में तनाव महसूस करेंगे। व्यवसाय में शत्रु से बचे। आज कार्यक्षेत्र में आपकी निंदा भी हो सकती है इसीलिए क्रोधित होकर के किसी से बात ना करें।
मनी- धन को लेकर किसी पर भी विश्वास करके ना चले नहीं तो धोखा हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- परिवार में आज माता याद माता जैसी महिला से कल है होने की संभावना है इसीलिए अपने आप को शांत रखें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खाने-पीने पर नियंत्रण रखें बाहर का खाना खाने से बचें।
शुभ रंग- जामुनी
उपाय- घर से निकलते समय इलायची खाकर निकले।

मूलांक- 8

अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8।
करियर- कार्यक्षेत्र में अचानक से प्रमोशन मिल सकता है व्यवसाय में लाभ होगा। आज कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी मगर मेहनत करने की आवश्यकता है इसलिए मेहनत जरूर करें।
मनी- धन को लेकर स्थिति गंभीर रहेगी धन आते-आते रुकेगा जिसकी वजह से तनाव हो सकता है।
लव रिलेशनशिप- मूड स्विंग की वजह से आज परिवार में कलह कर सकते हैं इसलिए शांत रहें और सबसे हंस कर बात करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बना रहेगा मगर पुराने रोगों का ध्यान रखने की आवश्यकता है पुराने रोग उभर के बता सकते हैं।
शुभ रंग- हल्का नीला
उपाय- लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।

मूलांक- 9

आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9।
करियर- जॉब में सफलता मिलेगी। आज नौकरी मिल सकती है यह नौकरी से संबंधित खुशखबरी आ सकती है।व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। व्यापार में भी आज कोई नया काम आ सकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति का ध्यान रख कर के चले अनावश्यक धन खर्चा ना करें।
लव रिलेशनशिप- नए रिश्ते की शुरुआत होगी परिवार के साथ खुशमिजाज माहौल बनेगा।
स्वास्थ्य- सर दर्द होने की संभावना है मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है अधिक क्रोध ना करें।
शुभ रंग- लाल
उपाय- लाल लक्ष्मी माता को खीर का भोग जरूर लगाएं।

 

 

और पढ़िए – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Jul 29, 2022 08:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें