---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: महीने की इन 12 तारीखों में जन्मे लोगों के लिए 22 जून रहेगा शानदार, पढ़ें अंकज्योतिष भविष्यफल

Numerology: 22 जून 2025 रविवार के अंकों का योग 1 है। न्यूमरोलॉजी में अंक 1 के स्वामी सूर्य हैं, जो लीडरशिप और आत्मविश्वास के कारक हैं। दिन रविवार है, जिसके स्वामी भी सूर्य हैं। ऐसे में सूर्य की डबल एनर्जी का असर हर किसी पर पड़ेगा। सूर्य की यह एनर्जी लोगों के करियर, रिलेशनशिप्स, और फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए अच्छी रहेगी। यह दिन न्यू प्रोजेक्ट्स, लीडरशिप रोल्स, और पर्सनल गोल्स के लिए शानदार रहेगा। आइए जानते हैं कि 22 जून 2025 सभी 9 मूलांक वालों के लिए कैसा होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Mohit Tiwari Updated: Jun 23, 2025 01:50
Numerology
22 जून का अंकज्योतिष भविष्यफल Credit-freepik

Numerology: अंकज्योतिष के हिसाब से हर दिन की तारीख और ग्रहों की एनर्जी हमारे लाइफ स्टाइल, डिसीजन और मूड को इम्पैक्ट करती है। 22 जून 2025 दिन रविवार के अंकों का योग 1 आता है (2+2+6+2+0+2+5=19, 1+9=10, 1+0=1)। अंक 1 के स्वामी सूर्य हैं, जो लीडरशिप, कॉन्फिडेंस और सक्सेस के कारक हैं। इसके साथ ही दिन भी रविवार है, जिसके स्वामी भी सूर्य हैं। यानी, इस दिन सूर्य की डबल डोज वाली एनर्जी होगी। यह लोगों के करियर में ग्रोथ, रिलेशनशिप्स में शाइन और फाइनेंशियल डिसीजन में पावर देगी। यह दिन न्यू स्टार्ट्स, प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने, और पर्सनल गोल्स पर फोकस करने के लिए सुपर कूल रहेगा। आइए, अंकज्योतिष के आधार पर जानते हैं कि 22 जून 2025 का दिन सभी 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा।

मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 1 के स्वामी सूर्य हैं और आज सूर्य की डबल एनर्जी आपकी लीडरशिप को टॉप लेवल पर ले जाएगी। वर्कप्लेस में आपका कॉन्फिडेंस और स्मार्ट डिसीजन बॉस या क्लाइंट्स को इम्प्रेस करेगा। न्यू प्रोजेक्ट्स या बिजनेस डील्स के लिए दिन धांसू है। रिलेशनशिप्स में आपका चार्म और प्रैक्टिकल अप्रोच पार्टनर को खुश रखेगा। फाइनेंशियल प्लानिंग में सोच-समझकर कदम उठाएं। लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट्स के लिए टाइम अच्छा है। हेल्थ में स्ट्रेस से बचने के लिए सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं और लाइट वॉक करें।

---विज्ञापन---

मूलांक 2 (महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा हैं। सूर्य की स्ट्रॉन्ग एनर्जी आपके इमोशन्स को बैलेंस और कॉन्फिडेंट बनाएगी। फैमिली या फ्रेंड्स के साथ चिल करना मन को सुकून देगा। वर्कप्लेस में आपका सॉफ्ट कम्युनिकेशन और फोकस नए ऑपर्च्युनिटी खोलेगा। रिलेशनशिप्स में इमोशनल कनेक्शन को डीप करने के लिए क्लियर बात करें। मेंटल पीस के लिए नेचर में टाइम बिताएं या मेडिटेशन करें। हेल्थ में नींद और डाइट व डाइजेशन का ख्याल रखें। अपनी फीलिंग्स को आर्ट, डायरी या बातचीत से एक्सप्रेस करें।

मूलांक 3 (महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 3 के स्वामी बृहस्पति हैं। सूर्य की एनर्जी आपकी क्रिएटिविटी और सोशल स्किल्स को सुपर बूस्ट देगी। राइटिंग, मार्केटिंग, या पब्लिक डीलिंग में आपका परफॉर्मेंस धांसू रहेगा। सोशल इवेंट्स में न्यू कनेक्शन्स बनेंगे, जो फ्यूचर में काम आएंगे। रिलेशनशिप्स में रोमांटिक और पॉजिटिव वाइब्स रखें, पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। हेल्थ में थकान से बचने के लिए हेल्दी डाइट और हाइड्रेशन का ध्यान रखें। अपनी एनर्जी को क्रिएटिव और मोटिवेशनल प्रोजेक्ट्स में लगाएं।

---विज्ञापन---

मूलांक 4 (महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 4 के स्वामी राहु हैं। सूर्य की पावरफुल एनर्जी आपके एनालिटिकल माइंड को शार्प और प्रैक्टिकल बनाएगी। टेक्निकल वर्क, रिसर्च, या स्ट्रैटेजिक प्लानिंग में आपका फोकस टॉप रहेगा। वर्कप्लेस में डिसिप्लिन और टीमवर्क से प्रोग्रेस होगी। रिलेशनशिप्स में सीरियस और क्लियर कम्युनिकेशन जरूरी है, इमोशन्स को बैलेंस करें। हेल्थ में जॉइंट पेन या स्ट्रेस से बचने के लिए स्ट्रेचिंग करें। अपनी एनर्जी को स्ट्रक्चर्ड और रिजल्ट-ओरिएंटेड वर्क में लगाएं।

मूलांक 5 (महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 5 के स्वामी बुध हैं। सूर्य की एनर्जी आपके कम्युनिकेशन और फ्लेक्सिबिलिटी को हाईलाइट करेगी। नेटवर्किंग, डिस्कशन, या न्यू आइडियाज स्टार्ट करने के लिए दिन बेस्ट है। रिलेशनशिप्स में फन और इमोशनल कनेक्शन बनाए रखें, लेकिन जल्दबाजी में डिसीजन से बचें। हेल्थ में मेंटल टायर्डनेस से बचने के लिए लाइट एक्सरसाइज या ब्रेदिंग प्रैक्टिस करें। अपनी एनर्जी को फ्रेश और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स में लगाएं।

मूलांक 6 (महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 6 के स्वामी शुक्र हैं। सूर्य की एनर्जी आपकी क्रिएटिविटी और इमोशनल डेप्थ को बढ़ाएगी। आर्ट, डिजाइन या सोशल वर्क में आपका टैलेंट चमकेगा। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम बिताना पीसफुल रहेगा। रिलेशनशिप्स में रोमांटिक और लविंग वाइब्स बनाए रखें। हेल्थ में स्किन या थकान से बचने के लिए हाइड्रेशन और रेस्ट लें। अपनी एनर्जी को ब्यूटी, लव, और डेडिकेटेड वर्क में लगाएं।

मूलांक 7 (महीने की 7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 7 के स्वामी केतु हैं। सूर्य की एनर्जी आपके स्पिरिचुअल और इंटेलेक्चुअल साइड को डीप करेगी। मेडिटेशन, रिसर्च, या सेल्फ-रिफ्लेक्शन के लिए दिन टॉप है। वर्कप्लेस में आपका इंट्यूशन सही दिशा दिखाएगा। रिलेशनशिप्स में इमोशनल और मेंटल कनेक्शन को डीप करें। हेल्थ में हेडेक या ओवरथिंकिंग से बचने के लिए क्वायट टाइम बिताएं। अपनी एनर्जी को डीप और मोटिवेशनल वर्क में लगाएं।

मूलांक 8 (महीने की 8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 8 के स्वामी शनि हैं। सूर्य की एनर्जी आपके लॉन्ग-टर्म गोल्स और डिसिप्लिन को सुपर बनाएगी। इन्वेस्टमेंट, करियर ग्रोथ या कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट्स के लिए दिन शानदार है। रिलेशनशिप्स में सीरियसनेस और कमिटमेंट बनाए रखें। हेल्थ में जॉइंट पेन या स्ट्रेस से बचने के लिए लाइट वर्कआउट करें। अपनी एनर्जी को ऑर्गनाइज्ड और लॉन्ग-टर्म वर्क में लगाएं।

मूलांक 9 (महीने की 9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोग)

मूलांक 9 के स्वामी मंगल हैं। सूर्य की एनर्जी आपके पैशन और प्रैक्टिकल थिंकिंग को बढ़ाएगी। कॉम्पिटिटिव वर्क, न्यू स्टार्ट, या फिजिकल एक्टिविटीज के लिए दिन कूल है। आपका जोश दूसरों को मोटिवेट करेगा। रिलेशनशिप्स में क्लियर और पॉजिटिव कम्युनिकेशन रखें। हेल्थ में माइनर इंजरी या स्ट्रेस से बचने के लिए रेस्ट और केयर लें। अपनी एनर्जी को बोल्ड और प्रैक्टिकल वर्क में लगाएं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंकज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 22 जून को गंभीर समस्या का सामना कर सकती हैं ये 5 राशियां, संभलकर गुजारें दिन

First published on: Jun 22, 2025 01:10 AM

संबंधित खबरें