डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
September 2023 Horoscope: ज्योतिष एक ऐसा महासागर है जहां आप अपने बारे में सब कुछ जान सकते हैं। राशिफल भी ज्योतिष की एक ऐसी विधा है, जहां प्रत्येक व्यक्ति अपनी राशि जानने के लिए उत्सुक रहता है। आज हम यहां 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच का राशिफल का विश्लेषण करेंगे। साथ ही इसके माध्यमसे यह जानेंगे कि सितंबर, 2023 किन राशि वालों के लिए लकी साबित होगा। इसके अलावा बिजनेस-जॉब में क्या कुछ लाभ होने वाला है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. संजीव कुमार शर्मा, के अनुसार, मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए सितंबर 2023 का राशिफल जानते हैं।
मेष राशि
मेष राशि के जातक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इस महीने आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। विद्यार्थियों के लिए यह बहुत अच्छा समय है 20 सितंबर तक। गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करने के लिए उपयुक्त समय है। प्रेम संबंधों के लिए यह समय ठीक नहीं है मतभेद या आपको गुस्सा आ सकता है। शादीशुदा लोगों की वैवाहिक जीवन ठीक रहेगा। इस महीने भाग्य की स्थिति अच्छी नहीं है। शेयर मार्केट में अपनी किस्मत ना आजमाएं। कार्यक्षेत्र में काम का बोझ रहेगा परंतु फायदा अच्छा मिलेगा। बिजनेस ठीक चलेगा।
उपाय- इस माह आप मंगल को बंदर को केले या गुड़ चना खिलाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें व सूर्य देव को रोजाना जल अर्पित करें। मंगल के बीज मंत्र के 7 मलाई पढ़कर सात रतन बहते जल में प्रभावित करें।
वृष राशि
इस महीने वृष राशि के जातकों की भागदौड़ रहेगी। विद्यार्थियों के लिए यह महीना मिला-जुला रहेगा कभी तो पढ़ाई में मन बहुत ज्यादा लगेगा और कभी कम। पति पत्नी के बीच प्रेम अच्छा रहेगा लेकिन कभी-कभी मतभेद हो सकते हैं अतः दिमाग शांत रखें। भाग्य से अच्छे फल प्राप्त होंगे। बिजनेस या कार्यक्षेत्र में भी अच्छा प्रभाव रहेगा, परंतु शेयर मार्केट में सोच समझ कर इन्वेस्ट करें। वैसे करियर में ग्रोथ के अच्छे योग हैं।
उपाय : इस माह प्रत्येक शुक्रवार को पांच छोटी बच्चियों को भोजन कराकर उन्हें कुछ उपहार दें। किसी एक शुक्रवार को शुक्र के बीज मंत्र की सात माला पढ़ें व शुक्र के सात रत्न बहते जल में प्रवाहित करें।
मिथुन राशि
इस माह बुध सिंह राशि में रहेंगे तथा तीसरे घर में रहेंगे। अतः मिथुन राशि के लोग त्वचा संबंधी रोगों का ध्यान रखें व जॉइंट पेन से बचें। विद्यार्थियों के लिए यह महीना बहुत अच्छा है, परंतु मानसिक तनाव लेने की जरूरत नहीं है। पति-पत्नी के संबंध अच्छे रहेंगे, धन का लाभ भी होगा लेकिन एक दूसरे को गलत बात कहने से बचें। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं व पिता से भी लाभ होगा। कामकाज-व्यापार के सही योग हैं।
उपाय : इस माह प्रत्येक बुधवार गाय को हरा चारा खिलाएं व रोजाना गाय व कुत्ते को रोटी दें। इस माह के किसी भी एक बुधवार को बुध के बीज मंत्र की 7 बार माला पढ़कर 7 अभिमंत्रित बुध के रत्न बहते जल में प्रवाह करें।
कर्क राशि
इस माह आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कंधे या जॉइंट पेन से सावधान रहें। ठंडी चीजों का परहेज करें तो अच्छा रहेगा, अन्यथा ठंड की शिकायत हो सकती है। यह माह विद्यार्थियों के लिए शुभ रहेगा। अगर आर्मी या पुलिस के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता मिल सकती है। इस माह आपका प्रेम का समय अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों के जीवन में जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। भाग्य की दृष्टि से यह महीना आपके लिए ठीक रहेगा। व्यापार में काम धंधे में ठीक-ठाक लाभ होगा।
उपाय : कर्क राशि के लोग इस माह के प्रत्येक सोमवार को आटा, चावल या चीनी का दान करें। इस माह रोज आपको चंद्रमा का बीज मंत्र पढ़ना है। रोजाना आप सूर्य को जल दें हल्दी डालकर। महीने के किसी भी एक सोमवार को चंद्र के बीज मंत्र सा माल करें व 7 अभिमंत्रित मोती बहते जल में प्रवाह करें।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को इस महीने मुख्य त्वचा से संबंधी रोगों का ध्यान रखना होगा। दांत संबंधी ऑपरेशन से बचें। विद्यार्थियों के लिए यह माह बहुत अच्छा रहेगा अतः जो विद्यार्थी तैयारी कर रहे हैं वह मन से पढ़ाई करें, क्योंकि आपका मन भ्रमित रह सकता है। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव रहेगा। वैवाहिक संबंधों में आपका साथी से मनमुटाव रह सकता है। इस माह आपका भाग्य मंगल के कारण बहुत अच्छा रहेगा। अतः आप शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में व्यापार के प्रति उदासीनता रहेगी। लंबी दूरियों की यात्रा करने के योग हैं।
उपाय : इस माह सूर्य को रोजाना आप रोली में चावल डालकर के नित्य प्रति जल दें। किसी रविवार को सूर्य के बीज मंत्र की 7 माला पढ़कर 7 रत्न बहते जल में प्रवाहित करें। इस माह आप प्रत्येक रविवार को भुना आटा व शक्कर गोले में डालकर पीपल के पेड़ के नीचे दबा दें।
कन्या राशि
इस माह आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। विद्यार्थियों के लिए अच्छी पढ़ाई का समय है। एग्जाम में कॉलेज चुनने के लिए यह अच्छा समय रहेगा। आपकी पढ़ाई में वृद्धि होगी वैवाहिक जीवन में दिक्कत आ सकती है अतः जीवनसाथी से विवाद से बचें। भाग्य की दृष्टि से समय अच्छा है, लेकिन व्यापार या कार्यक्षेत्र में आलसी रवैया ना रखें। शेयर मार्केट में इनवेस्ट करेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा। इस माह आपका लग्न नीचे का रहेगा अतः उपाय अवश्य करें।
उपाय : इस माह प्रत्येक बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं और गरीब को मूंग की दाल का दान करें। किसी बुधवार को बुध के बीज मंत्र की सात माला जाप करें व बुधवार को सात रत्न बहते जल में प्रभावित करें। इस माह बुध के बीज मन्त्र का जाप करें।
तुला राशि
इस माह आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है, लेकिन प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव रहेंगे। वैवाहिक लोगों के लिए यह माह उनके जीवनसाथी के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ किसी भी झगड़े से बचें। भाग्य की दृष्टि से यह माह बहुत अच्छा रहेगा। अतः आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस माह आपकी आमदनी भी अच्छी रहेगी। इस माह विदेश भ्रमण भी कर सकते हैं।
उपाय : शुक्रवार को आटा या चावल या चीनी गरीब को दान करें। पूरे महीने शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें। रोजाना गए हुए कुत्ते को रोटी अवश्य दें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक ध्यान दें आपकी शनि की ढैया चल रही है अतः आप किसी भी प्रकार के डर से सावधान रहें। वैसे इस माह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों के लिए यह मन थोड़ा पढ़ को लेकर के परेशानी दे सकता है। इस माह प्रेम के लिए समय ठीक रहेगा, लेकिन आपका साथी संशय में रह सकता है। वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहेगा इस माह आपका भाग्य भी ठीक-ठाक रहेगा। कार्यक्षेत्र में व्यापार में अच्छी उपलब्धि मिलेगी लंबी यात्राओं के योग हैं।
उपाय : इस महीने रोजाना को हनुमान चालीसा का पाठ करना है। मंगलवार को बंदर को केले या गुड़ चने खिलाएं। रोजाना पक्षियों को दाना पानी दें व कुत्ते को रोटी दें।
धनु राशि
इस माह गुरु राहु के साथ पंचम भाव में है। अतः आप अपने लीवर, पेट और शुगर लेवल का ध्यान रखें। विद्यार्थियों के लिए समय ठीक रहेगा। गवर्नमेंट जॉब या डिफेंस के एग्जाम के लिए समय ठीक है। धनु राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंधों के लिए भी समय ठीक रहेगा। परंतु बिना वजह के शक ना करें। वैवाहिक जीवन की दृष्टि से भी यह माह बहुत अच्छा है। पति-पत्नी दोनों ही ठीक प्रकार से व्यवहार रखेंगे। भाग्य की दृष्टि से भी समय अच्छा रहेगा। व्यापार व कार्य क्षेत्र में बहुत अच्छा काम करेंगे। अचानक धन प्राप्ति के भी योग बन सकते हैं। अतः आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं या जमीन में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। आपके करियर के लिए भी यह माह बिल्कुल सही है। करते हैं आप अगर चाहे तो जॉब चेंज कर सकते हैं और लंबी यात्राओं के भी आपके योग बनेंगे। कुल मिलाकर यह माह आपके लिए अच्छा रहेगा और आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा।
उपाय : पूरे माह बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें व रोजाना गाय को रोटी दें। पक्षियों को दाना पानी दें और रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।
मकर राशि
मकर राशि के जातक ध्यान दें इस माह आपको त्वचा संबंधी रोगों का ध्यान रखना होगा जॉइंट पर या पीठ का दर्द का भी ध्यान रखें। पढ़ाई की दृष्टि से समय ठीक है, बस प्रत्येक शनिवार शनि के बीज मंत्र का जाप अवश्य जरूर करें। प्रेम संबंधों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों के लिए यह माह ठीक है। वाणी पर संयम रखें भाग्य में कमी रहेगी अतः शेयर बाजार या जमीन में पैसा ना लगाएं। व्यापार कार्यक्षेत्र में अच्छी तरह की करेंगे और विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं।
उपाय : इस माह शनि के बीज मंत्र का जाप करें रोजाना कुत्ते को रोटी दें व घायल कुत्ते का उपचार अवश्य करें। इस महीने के किसी भी शनिवार को शनि के बीज मंत्र की सात माला पढ़े व सात रत्न बहते जल में प्रवाह करें।
कुम्भ राशि
इस माह आपको अपनी शुगर का ध्यान रखना पड़ेगा, इसलिए खानपान में संयम बरतें। विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा नहीं है। अतः पढ़ाई लिखाई में ध्यान तो लगेगा लेकिन अपना ध्यान ना भटकाएं। प्रेम संबंधों के लिए समय तो ठीक है, लेकिन इससे पढ़ाई में व्यवधान आएगा। शादीशुदा लोगों के लिए यह महीना ठीक नहीं है। अतः अपने जीवन साथी से झगड़ों से बचें। भाग्य की दृष्टि से भी यह माह बिल्कुल ठीक नहीं है। अतः आप कोई नया कार्य शुरू न करें ना ही शेयर मार्केट में पैसा लगाएं। व्यापार व्यकारी क्षेत्र के लिए महीना ठीक है, अगर आप जॉब चेंज करना चाहते हैं या सो रहे हैं तो आप अपने कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर सकते हैं। इस माह आय भाव में वृद्धि हो सकती है।
उपाय : इस माह आपको रोजाना शनि के बीज मंत्र का जाप करना होगा व रोजाना कुत्ते को रोटी अवश्य खिलाएं। शनिवार को काली उड़द की दाल दान करें व शाम को शनि मंदिर जा करके तेल का दिया अवश्य जलाएं।
मीन राशि
इस माह राशि के जातकों को वाणी पर संयम रखना होगा, पैर या घुटने में दर्द हो सकता है। एलर्जी का इन्फेक्शन का ध्यान रखें और अपने शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाएं। विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा। अतः अपनी पढ़ाई में पूरा दिमाग लगाए। प्रेम संबंधों के कारण मन भटक सकता है। अतः ध्यान अपनी पढ़ाई पर अवश्य रखें। वैवाहिक जीवन को लेकर के सावधान रहना होगा। छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो सकते हैं या आपको गुस्सा आ सकता है। भाग्य की दृष्टि से यह समय बहुत अच्छा है अतः इस माह जमीन ज्यादा आदमी पैसा लगा सकते हैं या शेयर मार्केट में भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र या व्यापार में भागदौड़ रहेगी व आशा के अनुसार फल प्राप्ति नहीं होगी। व्यापार में संघर्ष के बाद ही कुछ फल प्राप्ति के योग बनते हैं।
उपाय : इस माह बुध व बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप अवश्य करें रोजाना। रोजाना सूर्य को जल में हल्दी में चावल डालकर। बृहस्पतिवार को गाय को कर आते किलोई हल्दी लगाकर के दें। महीने के किसी भी बृहस्पतिवार को बृहस्पति के बीज मंत्र की सात माल पढ़ें और बृहस्पति के सात अभिमंत्रित रन बहते जल में प्रभाव करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Edited By
Edited By