TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

ज्योतिष

February 2026 Lucky Rashi: इन 3 राशियों के लिए लकी रहेगी बुध की तिगड़ी चाल, बेकार नहीं जाएगी मेहनत

February 2026 Lucky Rashi: ग्रहों के राजकुमार 'बुध' फरवरी माह में तीन बार गोचर करेंगे. वैसे तो ये गोचर अलग-अलग दिन पर अलग-अलग राशि व नक्षत्र में होगा. लेकिन तीन राशियों को पूरे माह इस बड़ी ज्योतिषीय घटना से लाभ होने के योग हैं. चलिए जानते हैं फरवरी माह 2026 की लकी राशियों और बुध गोचर के सही समय के बारे में.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Jan 12, 2026 15:22
February 2026 Lucky Zodiac Signs
Credit- AI Gemini

February 2026 Lucky Zodiac Signs: जनवरी की तरह ही 2026 का दूसरा महीना फरवरी ज्योतिष दृष्टि से खास है. इस महीने में ग्रहों के राजकुमार ‘बुध’ की एक या दो नहीं बल्कि 3 बार चाल बदल रही है. हालांकि, इसके साथ बुद्धि, संचार, कारोबार, तर्क क्षमता और विकास के दाता ग्रह बुध वक्री भी होंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, 3 फरवरी 2026 को बुध ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जिसके बाद 7 फरवरी 2026 को बुध शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.

वहीं, अंत में 15 फरवरी 2026 को बुध का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर होगा. चलिए जानते हैं कि किन-किन राशियों के लिए बुध ग्रह की तिगड़ी चाल साल 2026 के दूसरे महीने फरवरी में वरदान साबित होगी.

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

बुध ग्रह की तिगड़ी चाल वृषभ राशि वालों के जीवन में स्थिरता लेकर आएगी. यदि आप जल्दबाजी की जगह सोच-समझकर कारोबार से जुड़े फैसले लेंगे तो नुकसान से बचे रहेंगे. इस महीने आपको अपनी नेतृत्व क्षमता में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा. फरवरी के महीने में वृषभ राशि वालों को बुध ग्रह की कृपा से त्वचा से जुड़ी समस्याओं के होने की संभावना कम है.

धनु राशि

बुध ग्रह का तीन बार 2026 के दूसरे महीने फरवरी में गोचर करना धनु राशि वालों के लिए लकी रहेगा. आप अपनी हर जिम्मेदारी को दिल से निभाएंगे, जिस कारण किसी बड़ी मुश्किल में नहीं फंसेंगे. आर्थिक स्थिति की बात करें तो उसमें बुध गोचर के शुभ प्रभाव से लगातार सुधार होगा. इसके अलावा रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतों में बदलाव करने से किसी बड़ी बीमारी से महीनेभर बचे रहेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Mercury Transit 2026 Horoscope: शुरू हुए इन 3 राशियों के संघर्ष से भरे दिन, बुध गोचर का पड़ रहा है अशुभ प्रभाव

मकर राशि

वृषभ और धनु के अलावा मकर राशि वालों का भाग्य भी साल 2026 के दूसरे महीने फरवरी में मजबूत रहेगा. यदि आप किसी कार्य को पूरा करने के लिए दिनरात दिल से मेहनत करेंगे तो निराशा नहीं मिलेगी. इसके अलावा महीनेभर आप किसी बड़े आर्थिक संकट में भी नहीं फंसेंगे. लव लाइफ की बात करें तो उसमें मिठास और ठहराव रहेगा.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 12, 2026 03:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.