---विज्ञापन---

ज्योतिष

Love Rashifal: सोमवार को इन 5 राशियों के संबंधों में होगा सुधार, मौसम का लेंगे आनंद

Love Horoscope: सावन माह के पहले सोमवार कई राशियों के लोगों को शिव जी की कृपा प्राप्त होगी, जिससे विवाहित जातकों के संबंधों में सुधार होगा और अविवाहित लोगों के रिश्ते की बात आगे बढ़ेगी। यदि आप भी जानना चाहते हैं कि 14 जुलाई का दिन आपके लिए कैसा रहेगा तो इसके लिए पढ़ें नीचे दिया हुआ लव राशिफल।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 13, 2025 11:45
Love Rashifal 28 August 2024
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Love Rashifal 14 July 2025: भगवान शिव को समर्पित सावन का पवित्र महीना चल रहा है। 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है, जिस दिन देर रात 11 बजकर 59 मिनट तक श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि रहेगी, जिसके बाद पंचमी तिथि का आरंभ होगा। नक्षत्र की बात करें तो सुबह 06 बजकर 49 मिनट तक धनिष्ठा और फिर उसके बाद शतभिषा का आरंभ होगा। जबकि सुबह 07 बजकर 33 मिनट से लेकर 09 बजकर 13 मिनट तक राहुकाल रहेगा। इसके अलावा सावन के पहले सोमवार को आयुष्मान योग और सौभाग्य योग भी बन रहा है। लेकिन किसी ग्रह का राशि गोचर नहीं होगा। चलिए अब जानते हैं सावन माह के पहले सोमवार यानी 14 जुलाई के लव राशिफल के बारे में।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

सोमवार का दिन विवाहित जातकों के लिए सकारात्मक और प्रेरणादायी रहेगा। पर्सनल लाइफ को नई दिशा मिलेगी और आप अपने विचारों को खूबसूरती से जीवनसाथी के सामने व्यक्त कर पाएंगे। जबकि सिंगल लोगों के रिश्ते की बात आगे बढ़ सकती है।

---विज्ञापन---
  • शुभ अंक- 29
  • शुभ रंग- पिंक
  • लकी दिशा- दक्षिण-पूर्व
  • उपाय- नींबू का दान करें।
  • सावधानी- सीने में दर्द की समस्या को हल्के में न लें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

जीवनसाथी के साथ बिताया गया समय वृषभ राशिवालों को खुशी और संतुष्टि देगा। जो लोग सिंगल हैं, वो किसी खास दोस्त के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं। आपको अपने दोस्त के साथ समय बिताकर खुशी होगी।

  • शुभ अंक- 15
  • शुभ रंग- पीला
  • लकी दिशा- ईशान कोण
  • उपाय- हरी सब्जियों का दान करें।
  • सावधानी- गुस्से पर काबू करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

यदि आप सिंगल हैं तो किसी पुराने मित्र के जरिए आपकी मुलाकात आपके क्रश से हो सकती है। विवाहित जातकों का दिन भी अच्छा रहेगा। आप अपने पार्टनर को भरपूर प्यार देंगे तो वो भी इस रिश्ते को सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे।

---विज्ञापन---
  • शुभ अंक- 09
  • शुभ रंग- नारंगी
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- सूखे नारियल का दान करें।
  • सावधानी- शक न करें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

हाल के दिनों में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, वो अपने साथी के साथ किसी शांति वाली जगह पर जा सकते हैं। इससे दोनों को मानसिक शांति मिलेगी और रिश्ते से जुड़ा कोई जरूरी फैसला ले सकते हैं। विवाहित जोड़ों का दिन रोमांस के मामले में अच्छा नहीं रहेगा।

  • शुभ अंक- 27
  • शुभ रंग- नीला
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- खजूर का दान करें।
  • सावधानी- आहत करने वाली बातों को कहने से बचें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

विवाहित जातकों को साथी के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने का मौका मिलेगा। हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, उनका रिश्ता उनकी ही गलती के कारण खत्म हो सकता है।

  • शुभ अंक- 16
  • शुभ रंग- गोल्डन
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- दूध का दान करें।
  • सावधानी- डाइट पर ध्यान दें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

प्रेम के लिहाज से सावन माह के पहले सोमवार का दिन विवाहित जोड़ों के लिए अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ पहाड़ी इलाकों में घूमने के लिए जाएंगे और हर एक पल का भरपूर आनंद लेंगे।

  • शुभ अंक- 24
  • शुभ रंग- ग्रे
  • लकी दिशा- दक्षिण-पूर्व
  • उपाय- पानी वाले नारियल का दान करें।
  • सावधानी- पाचन का ध्यान रखें।

ये भी पढ़ें- Shani Vakri 2025: बुलंदियां छूने के लिए तैयार हो जाएं ये 3 राशियां, शनि ने मीन राशि में चलना शुरू की वक्री चाल

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

विवाहित जातकों का साथी से झगड़ा चल रहा है तो अपने विचारों और सुझावों को व्यक्त करने का प्रयास करें। यदि आप सिंगल हैं तो किसी मित्र के जरिए आपकी किसी खास व्यक्ति से दोस्ती होगी, जो भविष्य में प्यार का रूप भी ले सकती है।

  • शुभ अंक- 03
  • शुभ रंग- हरा
  • लकी दिशा- ईशान कोण
  • उपाय- मीठे दूध का दान करें।
  • सावधानी- तीखी चीजों को खाने से बचें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

वृश्चिक राशिवाले विवाहित जातकों को अपने व्यक्तिगत संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा। जीवनसाथी के साथ समय बिताना आपको खुशी देगा। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें जल्द कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।

  • शुभ अंक- 07
  • शुभ रंग- पीला
  • लकी दिशा- अग्नि कोण
  • उपाय- नारियल का दान करें।
  • सावधानी- सोच-समझकर जरूरी निर्णय लें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

जिन लोगों की शादी हो चुकी है, वो अपने साथी के साथ बारिश के मौसम में कहीं घूमने जाएंगे। हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता तय हुआ है, वो अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ खास समय बिता सकते हैं।

  • शुभ अंक- 20
  • शुभ रंग- संतरी
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- बेल पत्र का दान करें।
  • सावधानी- किसी अनजान व्यक्ति से झगड़ा न करें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

विवाहित जातकों की किसी दोस्त से दोस्ती बढ़ेगी। आप दोनों को एक-दूसरे से बात करके खुशी होगी। यह दिन लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के प्रेम संबंध में बड़े बदलाव लेकर आ सकता है। प्रेम जिंदगी में रोमांस चरम पर रहेगा और मतभेद दूर होंगे।

  • शुभ अंक- 11
  • शुभ रंग- सफेद
  • लकी दिशा- अग्नि कोण
  • उपाय- नारियल का दान करें।
  • सावधानी- बड़ी जगह निवेश करने से बचें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

विवाहित जातकों के रिश्ते में शिव की कृपा से गहराई आएगी। हाल के दिनों में जिन लोगों का दिल टूटा है, उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने के योग हैं।

  • शुभ अंक- 19
  • शुभ रंग- वाइट
  • लकी दिशा- ईशान कोण
  • उपाय- ककड़ी का दान करें।
  • सावधानी- तली-भुनी चीजें खाने से बचें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

विवाहित जातक साथी से खुलकर बात करेंगे और अपने मन की भावना एक-दूसरे से साझा करेंगे। आपके विचार एक-दूसरे के लिए स्पष्ट रहेंगे, जिससे रिश्ता मजबूत बनेगा। जो लोग सिंगल हैं, उनसे उनके जान-पहचान का कोई व्यक्ति अपने प्यार का इजहार कर सकता है।

  • शुभ अंक- 01
  • शुभ रंग- बैंगनी
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- केले का दान करें।
  • सावधानी- गेहूं के आटे से बने पकवान खाने से बचें।

ये भी पढ़ें- Guru Gochar: आज से 3 राशियों के जीवन में बढ़ेंगी खुशियां, देवगुरु बृहस्पति ने किया गोचर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 13, 2025 11:45 AM

संबंधित खबरें