Jyotish Tips: खगोलविदों के अनुसार आज यानि एक मार्च को शुक्र और गुरु दोनों ही ग्रह सिंगल वाइबेकुलर फील्ड व्यू में होंगे। यानि उन्हें दूरबीन से एक साथ देखा जा सकेगा। हालांकि बढ़ते प्रदूषण और तेज रोशनी के कारण संभव है कि वे शहरों में न दिखाई दें। परन्तु उन्हें पूरी पृथ्वी से देखा जा सकेगा। ज्योतिष में भी इस युति को अलग महत्व दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Guruwar Ke Upay: पैसों की तंगी से हैं परेशान तो इन उपायों से दूर होगी मुश्किल, पैसे की होगी बारिश
केवल इतना सा अंतर होगा उनमें आज (Jyotish Tips)
फरवरी माह की शुरूआत तक उन दोनों ही ग्रहों में लगभग 29 डिग्री का अंतर था। इसके बाद वे धीरे-धीरे करीब आने लगें। 20 फरवरी को उनके बीच की दूरी लगभग नौ डिग्री रह गई थी। यह दूरी धीरे-धीरे कम होते हुए आज एक मार्च को केवल 0.5 डिग्री ही रह गई है। इस तरह वे दोनों अब तक की निकटतम दूरी पर स्थित हैं। सरल शब्दों में कहा जाए तो वे पृथ्वी से लगभग एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे। ज्योतिष शास्त्रों में इसे गुरु-शुक्र युति भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ेंः तुलसी का पौधा सूख जाएं तो होता है अपशकुन, तुरंत करें ये उपाय, बचाव होगा
कहां से देख सकेंगे इस युति को
वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्र और गुरु ग्रह के इस मिलन को पूरी पृथ्वी से ही देखा जा सकेगा। फिर भी शहरों में बढ़ते प्रदूषण और रोशनी की वजह से इन्हें स्पष्ट रूप से नहीं देखा जा सकेगा। इसके लिए यदि सुदूर इलाकों में या ग्रामीण क्षेत्रों में जाएं जहां रोशनी बिल्कुल भी न हो या न्यूनतम हो तो इन ग्रहों को दूरबीन से स्पष्ट देखा जा सकेगा। इसी तरह ऐसी ऊंची बिल्डिंग जहां छत पर पूरी तरह अंधेरा हो, वहां भी इस युति को देखा जा सकेगा।