---विज्ञापन---

ज्योतिष

Chhat Puja 2022: इन गानों के बिना अधूरा है छठ, लोगों के दिल को छू रहे हैं ये गाने

Chhat Puja 2022: आज महापर्व छठ है। चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा का तीसरा दिन है। आज शाम में डूबते हुए सूर्य का अर्घ्य दिया जाएगा। त्योहार बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत करीब सभी राज्यों में मनाया जा रहा है। इस मौके पर यूट्यूब पर छठ के […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Oct 30, 2022 12:21
Chhath Puja Gana

Chhat Puja 2022: आज महापर्व छठ है। चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा का तीसरा दिन है। आज शाम में डूबते हुए सूर्य का अर्घ्य दिया जाएगा। त्योहार बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत करीब सभी राज्यों में मनाया जा रहा है। इस मौके पर यूट्यूब पर छठ के गाने जमकर खूब धूम मचा रहे थे। खास अवसर पर आपके लिए हम खास गाने लेकर आए है।

ऐसा ही एक भोजपुरी गाना स‍िंगर मनोज तिवारी का है जो कि बार-बार देखा जा रहा है। मनोज तिवारी के इस भोजपुरी गाना का नाम ‘छठी मैया के दिहल ललनवा’ है जो कि फैन्स के बीच धूम मचा रहा है।

---विज्ञापन---

वहीं शारदा सिन्हा का एक गाना है जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। जिसके बोल है पहील पहील छठी मैया…. आप भी छठ के इस खूबसूरत गीत सुनिए

---विज्ञापन---

प्रियंका सिंह ने भी छठ के एक गीत को अपनी आवाज देकर गाने को और मजेदार कर दिया है।

घरे-घरे होता छठी माई के बरतीया, इस गाने को सुन आप को भी आनंद आ जाएगा। इस गाने को सिंगर आम्रपाली ने गाया है।

https://www.youtube.com/watch?v=ciCTjKUEy3c

रितेश पांडे के इस गाने को भी बहुत बार सुना गया है।

 

 

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Oct 30, 2022 12:21 PM
संबंधित खबरें