---विज्ञापन---

हनुमान चालीसा की 4 चौपाइयों का करें जाप, खत्म होंगी परेशानियां और दुख हो जाएंगे दूर

Chant Hanuman Chalisa Chaupaiyan: हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ बहुत ही लाभदायक माना गया है,क्योंकि मनुष्य के जीवन की सभी समस्याओं का समाधान हनुमान चालीसा के पाठ में है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ हैं तो नियमित हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य ही करना चाहिए।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Nov 1, 2023 21:16
Share :

Chant Hanuman Chalisa Chaupaiyan: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा मंत्रों का उच्चारण करना बहुत शुभ माना गया है। हिंदू धर्म में  पवनपुत्र हनुमान सबसे ज्यादा पूजे जाने वाले देवता हैं। भगवान हनुमान को कलयुग का देवता माना गया है। मान्यताओं के अनुसार आज भी राम भक्त हनुमान इस पृथ्वी पर सशरीर भ्रमण करते हैं। जो भी भक्त सच्चे मन से उन्हें याद करता है उनके कष्ट स्वंय भगवान हर लेते हैं।

हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ बहुत ही लाभदायक माना गया है,क्योंकि मनुष्य के जीवन की सभी समस्याओं का समाधान हनुमान चालीसा का पाठ करने में है। शास्त्रों में कहा है कि जो भी व्यक्ति नियमित रूप से रोजाना सच्चे मन से बजरंग बली को याद करता है और हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है। ज्योतिष में कहा गया कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ हैं तो नियमित हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य ही करना चाहिए।

1.बीमार व्यक्ति इस चौपाई का जाप करें

जो व्यक्ति बीमार और परेशान रहता हैं, उसे हनुमान जी की इस चौपाई का जाप करना चाहिए। नासे रोग हरे सब पीरा। जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा। इस चौपाई सुबह और शाम के समय 108 बार जप करना चाहिए। साथ ही मंगलवार को हनुमान जी की प्रतिमा के सामने पूरी हनुमान चालीसा के पाठ को करना चाहिए।

यह भी पढ़े: दिवाली पर अपनाएं खास फेंगशुई टिप्स, माने गए हैं शुभ

2.भय लगने पर इस चौपाई का जाप करें

जो व्यक्ति सोते- सोते चौंक जाता है, या फिर उसे लगातार किसी प्रकार का भय महसूस होता है, तो ऐसे में व्यक्ति को रोजाना दोनो पहर में 108 बार इस चौपाई का जाप करना चाहिए। भूत-पिशाच निकट नहीं आवे। महाबीर जब नाम सुनावे। इस चौपाई से सभी प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है।

3. शक्ति को प्राप्त करने के लिए इस चौपाई का जाप करें

सीता जी ने हनुमान जी को आठ सिद्धि और नौ निधियों को देने का वरदान दिया था, यदि जीवन में व्यक्ति को शक्तियों की प्राप्ति करनी है, तो प्रतिदिन ब्रह्म महूर्त में घंटा-आधा घंटा, इन पंक्तियों का जाप करना चाहिए।अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता। असबर दीन जानकी माता।

4. धन विद्या प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप करें

धन,विद्या और चतुराई को प्राप्त करने के लिए इस चौपाई का जाप करना चाहिए। यह बिद्यबान गुनी अति चातुर। रामकाज करीबे को आतुर।। प्रतिदिन 108 बार ध्यानपूर्वक जप करने से, व्यक्ति की धन सम्बंधित परेशानियां खत्म हो जाती है।

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Nov 01, 2023 08:21 PM
संबंधित खबरें