---विज्ञापन---

ज्योतिष

Chandra Gochar 2025: 28 दिन बाद चंद्रमा की राशि कर्क में फिर गोचर करेंगे ‘चंद्र’, इन 3 राशियों की बढ़ेगी टेंशन!

करीब 28 दिन बाद चंद्र देव चंद्रमा की राशि कर्क में फिर से गोचर करने वाले हैं। चंद्र के इस गोचर से जिन तीन राशि वालों को लाभ होने की संभावना नहीं है, आज हम आपको उन्हीं राशियों के राशिफल के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 2, 2025 16:01
Chandra Gochar 2025
चंद्र गोचर से बढ़ेगा जीवन में तनाव!

चंद्रमा यानी चंद्र ग्रह करीब 28 दिन बाद फिर से कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं। वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, 3 मई 2025, वार शनिवार को प्रात: काल 6 बजकर 36 मिनट पर चंद्र देव कर्क राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह 5 मई 2025 को दोपहर 2 बजकर 1 मिनट तक रहेंगे। इससे पहले 5 अप्रैल 2025 को देर रात 11 बजकर 24 मिनट पर चंद्र देव ने कर्क राशि में गोचर किया था।

3 मई 2025 को होने वाला चंद्र का ये गोचर इसलिए बेहद खास है, क्योंकि चंद्रमा अपनी स्वयं की राशि कर्क में गोचर करने वाले हैं। इस गोचर से जहां मिथुन, कर्क और वृश्चिक राशि वालों को लाभ होने की संभावना है तो कई जातकों के जीवन में भूचाल भी आएगा। आज हम आपको पंचांग की मदद से उन तीन अनलकी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातकों की टेंशन 3 मई से कम होने की जगह पहले से और ज्यादा बढ़ने वाली है।

---विज्ञापन---

मेष राशि

चंद्र के 3 मई 2025 को राशि परिवर्तन करने से सबसे ज्यादा परेशानी मेष राशि वालों को होने वाली है। नौकरीपेशा जातकों का किसी न किसी कारण मन परेशान रहेगा, जिसके कारण ऑफिस का काम भी प्रभावित होगा। यदि आपने समय से बॉस द्वारा दिया हुआ कार्य नहीं किया तो आपको उनसे खरी-खोटी भी सुनने को मिल सकती है। वहीं जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उन्हें पैसों का लेन-देन करते समय सतर्क रहना होगा। अन्यथा आपकी एक गलती के कारण आपको व्यापार में बड़ा घाटा हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2025: 15 मई को सूर्य-बुध की बदलेगी चाल, इन 3 राशियों के घर में लगेगा पैसों का अंबार!

Dhanu Rashi

धनु राशि

3 मई 2025 से धनु राशि के जातकों को बेहद सावधान रहना होगा। खासकर विवादों से दूर रहें और घरवालों के साथ समय बिताने का प्रयास करें। अन्यथा आप किसी बड़ी समस्या में फंस सकते हैं। बेटे के रिश्ते की बात कहीं चल रही है तो इस समय विवाह पक्का करना सही नहीं रहेगा। उम्रदराज जातकों की सेहत बिगड़ सकती है, जिसके चक्कर में अच्छा-खासा खर्चा होगा। विवाहित जातक अपनी बचत पर ध्यान दें और किसी बड़ी जगह पैसे लगाएं। इससे आपको भविष्य में धन संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

कुंभ राशि

उम्रदराज जातक ज्यादा टेंशन न लें। नहीं तो बीपी के हाई होने के कारण तबीयत खराब हो जाएगी। कुंडली में चंद्र ग्रह की कमजोर स्थिति के कारण छात्रों का मन भटक सकता है। यदि आपने अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दिया तो वो गलत संगत में भी फंस सकते हैं। जिन लोगों की जल्द ही शादी या सगाई होने वाली है, वो अपने होने वाली जीवनसाथी से ज्यादा हंसी-मजाक न करें। अन्यथा छोटी-सी बात बड़े झगड़े का कारण बन सकती है। साझेदार में कोई भी डील करने की सोच रहे हैं तो इस हफ्ते रुक जाइए।

ये भी पढ़ें- Vaishakha Purnima 2025: वैशाख पूर्णिमा पर चमकेगा 3 राशियों की किस्मत का सितारा! बुध के नक्षत्र में गोचर करेंगे ग्रहों के सेनापति ‘मंगल’

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वैदिक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है ।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: May 02, 2025 09:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें