---विज्ञापन---

ज्योतिष

Chandra Budh Yuti: 20 अगस्त से 3 राशियों को मिलेगा हर काम में किस्मत का साथ, कर्क राशि में बुध से मिलेंगे चंद्रमा

Chandra Budh Yuti: साल 2025 में 22 अगस्त को कर्क राशि में बुध देव चंद्रमा से मिलेंगे। ये दोनों ही प्रभावशाली ग्रह हैं, जिनके मिलन से 12 राशियों के जीवन में बड़ा परिवर्तन आता है। चलिए जानते हैं बुध और चंद्र की युति किस वक्त बनेगी और इसका किन तीन राशियों पर अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nidhi Jain Updated: Aug 5, 2025 09:12
Chandra Budh Yuti
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Chandra Budh Yuti 2025: बुध और चंद्र, दोनों ही शुभ ग्रह हैं। जब भी ये दोनों ग्रह साथ आते हैं तो उनकी ऊर्जा बढ़ जाती है। ऐसे में राशियों के ऊपर अच्छा-खासा प्रभाव देखने को मिलता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध इस वक्त कर्क राशि में मौजूद हैं। 22 जून 2025 को बुध देव ने कर्क राशि में गोचर किया था, जहां पर वह अगस्त माह के अंत तक यानी 30 तारीख तक रहेंगे। हालांकि इस बीच 22 अगस्त 2025 को शाम 6 बजकर 34 मिनट पर चंद्र देव कर्क राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह 23 अगस्त की सुबह 12 बजकर 16 मिनट तक रहेंगे। ऐसे में 22 अगस्त 2025 को कर्क राशि में बुध और चंद्र की युति (मिलन) बनेगी।

आज हम आपको पंचांग की मदद से ये बताने जा रहे हैं कि अगस्त माह में बुद्धि, वाणी और व्यापार के दाता बुध और मन, माता, विचार और मानसिक स्थिति के दाता चंद्र के मिलन से किन तीन राशियों को लाभ होने के योग हैं।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

22 अगस्त 2025 को कर्क राशि में बुध और चंद्रमा का मिलन होगा, जिसका इनके जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। कोई दोस्त आपके पैसे वापस नहीं कर रहा है तो एक बार फिर उनसे बात करें। उम्मीद है कि अब वो आपके पैसे ब्याज के साथ वापस कर देंगे। जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उन्हें आर्थिक लाभ होगा और वो गाड़ी खरीदने के बारे में सोचेंगे। नई नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को अगस्त माह खत्म होने से पहले खुशखबरी मिल जाएगी। इसके अलावा उम्रदराज जातकों को सेहत का साथ मिलेगा और घर में शांति का माहौल बना रहेगा।

ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang: पुत्रदा एकादशी और मंगला गौरी व्रत आज, शुभ मुहूर्त जानने के लिए पढ़ें 5 अगस्त का पंचांग

---विज्ञापन---

धनु राशि

काफी समय बाद बुध और चंद्र के मिलन से धनु राशिवालों को आर्थिक लाभ होगा। बच्चों का धर्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा और वो समाज के हित के बारे में कुछ करने का सोचेंगे। विवाहित जातकों के रिलेशनशिप में आई गलतफहमियां दूर होंगी और घर में फैली अशांति खत्म होगी। कारोबारियों को लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जिस दौरान नए क्लाइंट्स मिलने के भी योग हैं। नौकरी कर रहे जातकों को कार्यक्षेत्र में रुकावटों का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि सहकर्मियों से दोस्ती होगी।

कुंभ राशि

कई साल पहले किए गए निवेश से कारोबारियों को अगस्त माह में लाभ होने के योग हैं। कुंभ राशिवालों के घर में यदि कोई समस्या चल रही है तो उसका जल्द समाधान निकलेगा। नौकरी कर रहे जातकों का दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनेगा। इस दौरान आपको नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, जो मुश्किल घड़ी में आपकी सहायता करेंगे। साल 2025 में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, वो अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे और एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: चंद्र की कृपा से 5 राशियों के जीवन में आज बढ़ेगा प्रेम, दूर होंगी गलतफहमियां

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Aug 05, 2025 09:12 AM

संबंधित खबरें