---विज्ञापन---

Ank Jyotish, 28 January 2023: मुलांक 3, 6, 8 वालों को नौकरी के योग, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन?

मूलांक- 5 यदि आपने किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध। करियर- एजुकेशन से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन काफी हद तक अच्छा रहेगा। प्रमोशन एवं लाभ प्राप्त होने की संभावना है। व्यापार में संभल कर के […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Jan 28, 2023 06:20
Share :
Ank Jyotish, Ank rashifal today, daily numerology, Mulank, numerology horoscope in hindi, numerology horoscope today, Numerology Today,

मूलांक- 5

यदि आपने किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध।

करियर- एजुकेशन से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन काफी हद तक अच्छा रहेगा। प्रमोशन एवं लाभ प्राप्त होने की संभावना है। व्यापार में संभल कर के काम करना होगा ।
मनी- धन लाभ हो सकता है मगर अनावश्यक धन भी खर्चा होने की संभावना है।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। जीवन में सुधार आएगा। यदि ग्रह क्लेश चल रहे थे तो अब इनसे छुटकारा प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर दिन अच्छा बीतेगा। मगर मानसिक तनाव से बचने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- हरा
उपाय- मां काली नींबू अर्पित करें।

---विज्ञापन---

मूलांक- 6

यदि आपने किसी भी महीने की 6, 24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र।

करियर- करियर एवं व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। नौकरी अगर लंबे समय से ढूंढ रहे हैं तो मिलने की संभावना है। आज इंटरव्यू पर काम बन सकता है।
मनी- आर्थिक स्थिति में नए बदलाव आएंगे। जिसकी वजह से एक्स्ट्रा इनकम सोर्स भी होना शुरू होगा।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में दिन अच्छा बीतेगा। रोमांस करने का मौका मिलेगा। पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर के लाभ होगा। मगर यदि मधुमेह की समस्या है तो स्वास्थ्य का खास तौर से ध्यान रखने की आवश्यकता है।
शुभ रंग- सिल्वर
उपाय- शनि देव को चन्दन अर्पित करें।

---विज्ञापन---

बाकी मूलांक के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Jan 28, 2023 05:01 AM
संबंधित खबरें