Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 17 December 2025: आज बुधवार को है प्रदोष व्रत; जानें शुभ मुहूर्त, योग, करण और नक्षत्र

Aaj Ka Panchang: आज 17 दिसंबर 2025, वार बुधवार को प्रदोष व्रत रखा जा रहा है, जो कि शिव जी और देवी पार्वती को समर्पित है. चलिए पंचांग से जानते हैं 17 दिसंबर 2025 के शुभ-अशुभ मुहूर्त, योग, करण, ग्रहों की स्थिति और नक्षत्र आदि के बारे में.

Photo Credit- News24GFX

Aaj Ka Panchang 17 December 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए साल में आने वाले प्रत्येक प्रदोष व्रत का खास महत्व है. आज 17 दिसंबर 2025, वार बुधवार को साल का आखिरी प्रदोष व्रत है, जो कि बुध प्रदोष व्रत है. बुध प्रदोष व्रत के दिन शिव जी और देवी पार्वती की पूजा करना शुभ होता है. माना जाता है कि जो लोग सच्चे मन से प्रदोष व्रत रखते हैं और देवी-देवताओं की पूजा करते हैं, उनकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. आइए अब जानते हैं 17 दिसंबर 2025, गणेश जी को समर्पित बुधवार के पंचांग के बारे में.

तिथि

बुधवार को सुबह 02:32 मिनट तक पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि रहेगी, जिसके बाद चतुर्दशी तिथि का आरंभ होगा. चतुर्दशी तिथि अगले दिन की सुबह तक रहने वाली है.

---विज्ञापन---

नक्षत्र

आज शाम 05:11 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा. विशाखा नक्षत्र के बाद अनुराधा नक्षत्र का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहने वाला है.

---विज्ञापन---

सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त

  • सूर्योदय- सुबह 07 बजकर 08 मिनट पर
  • सूर्यास्त- शाम 05 बजकर 27 मिनट पर
  • चन्द्रोदय- प्रात: काल 05 बजकर 37 मिनट पर (18 दिसंबर 2025)
  • चन्द्रास्त- दोपहर 03 बजकर 21 मिनट पर

संवत और चंद्रमास

ये भी पढ़ें- Aquarius Arthik Horoscope 2026: नए साल में कुंभ राशि वालों को धन की कमी से छुटकारा मिलेगा या नहीं? पढ़ें आर्थिक राशिफल

शुभ-अशुभ योग

बुधवार को प्रातः काल से लेकर दोपहर 02:16 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा. सुकर्मा योग के बाद धृति योग का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहने वाला है. हालांकि, इस बीच शाम 05:11 मिनट पर अमृत सिद्धि योग, विडाल योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का आरंभ होगा, जो 18 दिसंबर की सुबह तक रहने वाला है.

करण

करण की बात करें तो प्रातः काल से लेकर दोपहर 01:16 मिनट तक गर रहेगा. गर करण के बाद वणिज करण का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहने वाला है.

आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

नवग्रहों की स्थिति

  • केतु ग्रह- सिंह राशि में रहेंगे.
  • मंगल ग्रह- धनु राशि में रहेंगे.
  • सूर्य ग्रह- धनु राशि में रहेंगे.
  • शनि ग्रह- मीन राशि में रहेंगे.
  • राहु ग्रह- कुंभ राशि में रहेंगे.
  • गुरु ग्रह- मिथुन राशि में रहेंगे.
  • बुध और शुक्र ग्रह- वृश्चिक राशि में रहेंगे.
  • चंद्र ग्रह- तुला राशि और वृश्चिक राशि में संचार करेंगे.

ये भी पढ़ें- Pisces Arthik Horoscope 2026: मीन राशि वालों को निवेश से लाभ होगा या सालभर रहेगी पैसों की कमी? पढ़ें आर्थिक राशिफल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---