---विज्ञापन---

ज्योतिष

26 अप्रैल इन 3 राशियों के लिए रहेगा टफ डे, कर सकते हैं बड़ी चुनौतियों का सामना!

26 अप्रैल दिन शनिवार को मीन राशि में पांच ग्रहों की युति बन रही है। इस साथ ही कर्क राशि में मंगल भी रहेंगे। यह दिन 3 राशि वालों के लिए बेहद ही कठिन रहने वाला है। आइए जानते हैं कि यह दिन किन राशि वालों के लिए चुनौतिपूर्ण रहेगा।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Apr 25, 2025 19:45
RASHIFAL

26 अप्रैल 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए रोलर-कोस्टर राइड जैसा हो सकता है। पंचांग और ग्रहों की चाल को देखें, तो इस दिन त्रयोदशी-चतुर्दशी तिथि, उत्तराभाद्रपद-रेवती नक्षत्र, वैधृति-विष्कम्भ योग, और वणिज-विष्टि करण का कॉम्बिनेशन है।

ग्रहों की बात करें, तो मीन राशि में चंद्रमा, बुध, शुक्र, शनि और राहु का जमावड़ा है। कन्या में केतु, कर्क में मंगल, वृषभ में गुरु और मेष में सूर्य चमक रहे हैं। ये प्लैनेटरी वाइब्स कुछ राशियों के लिए टेंशन, कन्फ्यूजन और चैलेंजेस ला सकती है। आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनको संभलकर रहना होगा।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

मंगल का नीच राशि में होना आपके इमोशन्स को हाई-वोल्टेज बना रहा है। गुस्सा, चिड़चिड़ापन और इमोशनल ब्रेकडाउन का रिस्क है। मीन में ग्रहों का जमावड़ा आपके नवम भाव (लक, ट्रैवल, हायर लर्निंग) को प्रभावित कर रहा है, जिससे भाग्य का सपोर्ट कम मिलेगा। चंद्रमा-राहु की युति और शनि का प्रेशर आपको रिस्की डिसीजन्स लेने के लिए पुश कर सकता है, जो बाद में प्रॉब्लम क्रिएट करेगा। चतुर्दशी तिथि और विष्टि करण आपके लिए फैमिली या वर्कप्लेस पर अनावश्यक ड्रामा ला सकता है।

घर में तनाव या पैरेंट्स/सिबलिंग्स के साथ डिसअग्रीमेंट होने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट्स या एग्जाम्स में एक्सपेक्टेड रिजल्ट्स नहीं मिलेंगे। अगर ट्रैवल का प्लान है, तो डिले या छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स पॉसिबल हैं। स्ट्रेस की वजह से चेस्ट या डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं।

---विज्ञापन---

कन्या राशि

आपके लिए मीन का ग्रहों का जमावड़ा सातवें भाव (पार्टनरशिप और रिलेशनशिप) को हिट कर रहा है, जो मैरिज लाइफ और बिजनेस पार्टनरशिप में ड्रामा क्रिएट कर सकता है। केतु का आपकी राशि में होना आपको अंदर से कन्फ्यूज्ड और डिस्कनेक्टेड फील कराएगा। आपका नेचरल एनालिटिकल माइंड ओवरड्राइव में जा सकता है, लेकिन वैधृति और विष्कम्भ योग की वजह से सही डायरेक्शन नहीं मिलेगा। विष्टि करण (शाम 6:40 तक) रिश्तों में छोटी-मोटी तकरार को और बढ़ा सकता है। मीन में चंद्रमा-राहु की युति आपके पार्टनर या कलीग्स के साथ मिसकम्युनिकेशन का रिस्क बढ़ाएगी।

लव लाइफ में तनाव या पार्टनर के साथ अनबन संभव है और अगर सिंगल हैं, तो नया कनेक्शन बनाने में कन्फ्यूजन हो सकता है। बिजनेस डील्स या टीमवर्क में बाधाएं आएंगी। आपकी मेहनत का क्रेडिट शायद आपको न मिले। सॉफ्टवेयर हैंग होने जैसा फील हो सकता है और कॉन्फिडेंस डगमगा सकता है। सिरदर्द या डाइजेशन इश्यूज परेशान कर सकते हैं।

मीन राशि

मीन राशि में चंद्रमा, राहु, शनि, बुध और शुक्र मौजूद हैं, जो आपके लिए इमोशनल और मेंटल उलझनों का कारण बनेगा। चंद्रमा और राहु की युति आपके दिमाग में ओवरथिंकिंग और अनजाने डर का तूफान ला सकती है। शनि का प्रेशर आपको वर्क या पर्सनल लाइफ में स्लो और स्टक फील कराएगा। बुध और शुक्र थोड़ी राहत देने की कोशिश करेंगे, लेकिन राहु का शैडो गेम रिश्तों में मिसअंडरस्टैंडिंग और कम्युनिकेशन गैप क्रिएट कर सकता है। वैधृति योग (सुबह 8:42 तक) और चतुर्दशी तिथि का कॉम्बिनेशन आपके डिसीजन-मेकिंग को और मुश्किल बनाएगा।

स्ट्रेस और एंग्जाइटी का लेवल हाई हो सकता है। छोटी-छोटी बातों पर टेंशन लेने का मूड बनेगा। पेट, पैर या नींद से जुड़ी प्रॉब्लम्स परेशान कर सकती हैं। पार्टनर या दोस्तों के साथ गलतफहमियां पॉसिबल हैं। बातचीत में सावधानी रखें। प्रोजेक्ट्स में डिले या बॉस/कलीग्स के साथ टेंशन फील हो सकती है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्रों की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- बुधवार के दिन करने चाहिए ये 5 काम, बन जाएंगे धनवान!

HISTORY

Edited By

Mohit Tiwari

First published on: Apr 25, 2025 07:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें