---विज्ञापन---

ज्योतिष

22 अप्रैल को ये 4 राशियां बरतें सबसे ज्यादा सावधानी, अचानक से आ सकती है बड़ी परेशानी!

22 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार कुछ राशि वालों के लिए थोड़ा दिक्कतें ला सकता है। इस दिन कुल 4 राशि वालों को थोड़ा सतर्क रहना होगा। इस दिन इन राशि वालों को स्ट्रेस, कन्फ्यूजन, गुस्सा या ओवरथिंकिंग जैसी फीलिंग्स का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि ये कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए 22 अप्रैल का दिन थोड़ा परेशानियों भरा रह सकता है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Apr 21, 2025 16:26
Horoscope

22 अप्रैल को ग्रहों की जो पोजीशन बन रही है, वो कुछ राशियों के लिए थोड़ी इमोशनल, मेंटली या प्रोफेशनली चैलेंजिंग हो सकती है। इस दिन दोपहर 12:44 तक श्रवण नक्षत्र रहेगा और उसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र लग जाएगा। शुभ योग दोपहर 1:13 बजे तक रहेगा। उसके बाद शुक्ल योग शुरू हो जाएगा। चंद्रमा इस दिन मकर राशि में रहेंगे, जबकि सूर्य मेष, मंगल कर्क, केतु कन्या और राहु, बुध, शुक्र और शनि मीन राशि में मौजूद रहेंगे। वहीं, देवगुरु बृहस्पति वृषभ राशि में रहेंगे।

इन ग्रह स्थितियों के चलते कुछ राशियों को स्ट्रेस, कन्फ्यूजन, गुस्सा या ओवरथिंकिंग जैसी फीलिंग्स का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि इस दिन किन राशियों को थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

इस दिन मंगल आपकी राशि में रहेंगे, जिससे आपकी एनर्जी काफी हाई तो रहेगी लेकिन साथ ही यह गुस्से और रिएक्शन में भी बदल सकती है। आप छोटी-छोटी बातों पर रिएक्ट कर सकते हैं या किसी की बात को गलत तरीके से ले सकते हैं। अगर आप वर्कप्लेस पर हैं, तो कोशिश करें कि किसी से बहस में न उलझें। फैमिली लाइफ में भी पेरेंट्स या पार्टनर से थोड़ी बहसबाजी हो सकती है। आप जो भी कहें, सोचकर कहें, जिससे बाद में पछताना न पड़े। अगर आपको लगे कि बात बढ़ रही है, तो चुप रह जाना ही बेहतर होगा। किसी स्पोर्ट या फिजिकल एक्टिविटी में खुद को बिजी रखें ताकि आपकी एनर्जी पॉजिटिव डायरेक्शन में निकल सके।

कन्या राशि

आपकी राशि में केतु की मौजूदगी आज थोड़ा कन्फ्यूजन क्रिएट कर सकती है। आपका फोकस बार-बार टूट सकता है। जो काम करना है, उस पर मन नहीं लगेगा और बार-बार किसी पुरानी बात या गलती को याद करते रहेंगे। कुछ लोग आज खुद को बहुत इनसिक्योर फील कर सकते हैं। जैसे कि ‘क्या मैं सही कर रहा हूं?’ या ‘क्या लोग मुझे पसंद करते हैं?’ जैसी फीलिंग्स आ सकती हैं। इस दिन आपको डिस्ट्रैक्शन से बचना होगा और चीजों को सिंपल तरीके से हैंडल करना होगा। ऑफिस या क्लास में कोई चीज समझ में न आए तो पूछने में न हिचकिचाएं। अगर मन शांत न हो रहा हो, तो मेडिटेशन या कोई म्यूजिक आदि की हेल्प लें।

---विज्ञापन---

मकर राशि

इस दिन चंद्रमा आपकी अपनी ही राशि में रहेगा। आमतौर पर यह आपकी इमोशनल स्ट्रेंथ को बूस्ट करता है, लेकिन आज के दिन इसकी स्थिति थोड़ी डाउन रह सकती है। आप खुद को इमोशनली लो महसूस कर सकते हैं, बिना किसी खास वजह के मन परेशान रहेगा। फैमिली या वर्क लाइफ में किसी छोटी बात को लेकर टेंशन हो सकती है। कभी-कभी आपको लगेगा कि आप अकेले हैं या लोग आपको समझ नहीं पा रहे हैं। इस दिन आपको थोड़ा अपने अंदर झांकने की जरूरत पड़ेगी। कोशिश करें कि आप खुद को अकेला न महसूस करें और अपनी फीलिंग्स किसी करीबी से शेयर करें। कोई बड़ी प्लानिंग या फैसला आज टालना बेहतर रहेगा।

मीन राशि

आपकी राशि में इस दिन चार बड़े प्लैनेट्स राहु, शनि, बुध और शुक्र मौजूद रहेंगे। ये प्लैनेट्स मिलकर आपके माइंड को बहुत ज्यादा एक्टिव कर सकते हैं। आप बहुत ज्यादा सोच सकते हैं, हर चीज पर शक कर सकते हैं या फिर किसी बात को लेकर ओवरसेंसिटिव हो सकते हैं। कुछ लोगों को रिलेशनशिप में मिसअंडरस्टैंडिंग का सामना करना पड़ सकता है। वहीं कुछ को पैसों को लेकर चिंता रह सकती है। जैसे कोई पेमेंट अटक जाएगी या खर्चा अचानक बढ़ जाएगा। इस दिन आपको थोड़ी डिस्टेंस बनाकर रखनी चाहिए। खासकर उन लोगों से जिनसे पहले भी आपका झगड़ा या बहस हो चुकी हो। चीजों को पर्सनली लेने से बचें और जो भी करें, उसमें क्लैरिटी रखें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-सोमवार को जन्मे लोग होते हैं इमोशनल और सेंसटिव, इन हेल्थ प्रॉब्लम्स का होते हैं शिकार!

HISTORY

Edited By

Mohit Tiwari

First published on: Apr 21, 2025 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें