Volodymyr Zelensky Respond: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर युद्ध समाप्त नहीं किया तो वे रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाएंगे। इस बयान पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि सिर्फ बयानों से काम नहीं चलेगा, रूस के खिलाफ कई कार्रवाई भी होनी चाहिए। उन्होंने शनिवार रात लाइव वीडियो अपलोड करके यूक्रेन पर रूस के सबसे बड़े हवाई हमले की निंदा की और रूस पर कड़े से कड़े प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया।
It is important that today we saw a broad response from our partners to this strike. Clearly, Russia is trying to inflict pain on Ukraine with even more brazen attacks. This is a clear sign that Putin is testing the world – whether they will accept or tolerate this. pic.twitter.com/X2vGTgnDTX
---विज्ञापन---— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) September 7, 2025
रूस के हमलों को बेशर्म प्रतिक्रिया बताया
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रूस अब और ज्यादा आक्रामक हो गया है। बेशर्म के साथ हर रोज हमले करके यूक्रेन को कष्ट और नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन शांति वार्ता नहीं करना चाहते। वे सिर्फ परीक्षा ले रहे हैं कि अगर वे अड़े रहेंगे तो देखें कि कौन-क्या कर सकता है? यूक्रेन की सेना हमलों से और हमलों के बाद के हालातों से निपटने के लिए फील्ड में जुटी है। यूक्रेन शांति स्थापना के लिए अपनी तरफ से प्रयास कर रहा है, लेकिन पुतिन युद्धविराम से बच रहे हैं।
It is important that today we saw a broad response from our partners to this strike. Clearly, Russia is trying to inflict pain on Ukraine with even more brazen attacks. This is a clear sign that Putin is testing the world – whether they will accept or tolerate this. pic.twitter.com/X2vGTgnDTX
---विज्ञापन---— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) September 7, 2025
फरवरी 2022 के बाद किया सबसे बड़ा हमला
जेलेंस्की ने कहा कि फरवरी 2022 के बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर सबसे बड़ा हमला 7 सितंबर 2025 को किया। यह हमला उस शांति प्रयास की प्रतिक्रिया है, जो यूक्रेन यूरोपीय देशों के साथ मिलकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के जरिए कर रहा है। रूस की सेना ने 800 से ज्यादा ड्रोन और 13 मिसाइलें दागीं, जिनमें से 4 बैलिस्टिक मिसाइलें थीं।
ज्यादातर ड्रोन बेलारूस के रास्ते यूक्रेन के हवाई एरिया में घुसे, जिन्होंने मंत्रिमंडल भवन को टारगेट किया। भवन की ऊपरी मंजिलों पर बने घरों और दफ्तरों में आग लग गई थी। जापोरिज्जिया में 20 से ज्यादा घर और किंडरगार्टन ध्वस्त हुआ है। क्रिवी री में गोदाम और ओडेसा में रिहायशी इमारत पर मिसाइलें दागीं। सूमी क्षेत्र के सफोनिव्का, चेर्निहिव क्षेत्र में 2 लोगों की मौत हमले में हुई।
#WATCH | Washington, DC | On being asked if he is ready to move to the second phase of sanctions against Russia and punishing Putin, US President Donald Trump says, "Yes, I am…"
— ANI (@ANI) September 7, 2025
(Source: US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/Z4QHLXA07y
राष्ट्रपति ट्रंप ने की है ये घोषणा
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को मीडिया के सामने एक घोषणा की है। उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले के जवाब में रूस पर अतिरिक्त और कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कहीं। पत्रकार ने जब उनसे सवा पूछा कि क्या वह रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को कड़े करेंगे? पुतिन को दंडित करने के लिए तैयार हैं? राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हा, मैं इसके लिए तैयार हूं। अगर रूस और यूक्रेन का युद्घ जारी रहेगा तो रूस पर दूसरे चरण में कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे।