---विज्ञापन---

दुनिया

कौन हैं असली बाबा वेंगा? जिनकी डराने वाली भविष्यवाणियां, कौन-कौन सी हुईं सच

Who Is Real Baba Vanga Ryo Tatsuki vs Vangelia Pandeva Gushterova: सोशल मीडिया पर इन दिनों बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की काफी चर्चा हैं। उदाहरण के लिए उनकी 5 जुलाई 2025 को जापान में भयानक प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणी को लोग गंभीरता से ले रहे हैं। आखिर बाबा वेंगा कौन थे? उनके बारे में कौन-कौन से मिथ चर्चित। दुनियाभर में कब और क्यों हुईं लोकप्रिय? किस सोर्स पर लगाती थीं भावी घटनाओं का अनुमान?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Jul 4, 2025 23:52
Baba Vanga
Baba Vanga
Who Is Real Baba Vanga Ryo Tatsuki vs Vangelia Pandeva Gushterova: जापान की रियो तात्सुकी  हो या बुलगारिया की वैंगेलिया गुश्तेरोवा, दोनों भविष्यवक्ताओं में एक बात कॉमन है कि दोनों ‘बाबा वेंगा’ के नाम से मशहूर हैं और दोनों के बारे में दावा है कि उनकी भविष्यवाणियां स्टीक साबित हुई हैं। हालांकि इनका प्रमाण नहीं मिलता। वैंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा के बारे में प्रचलित है कि उन्हें बाल्कन के नास्त्रेदमस के रूप में देखा जाता था। बुलगारिया के सलोनिका में 3 अक्टूबर 1911 को जन्मीं वैंगेलिया को 12 साल की उम्र में दिखना बंद हो गया था। दावा है कि उसके बाद उन्हें दिव्यदृष्टि मिली और वह भविष्य देखने लगीं। कहा जाता था कि उनकी प्रिंसेज डायना की मौत को लेकर की भविष्यवाणी सच हुई थी।

---विज्ञापन---

कौन है जापान की ‘बाबा वेंगा

वहीं, जापान की ‘बाबा वेंगा’ रियो तात्सुकी अपनी किताब The Future I Saw के अनुसार प्रीडिक्शन के लिए जानी जाती हैं। दावा है कि कोरोना महामारी जैसी आपदा की भविष्यवाणी उन्होंने पहले ही कर दी थी। हालांकि इसका कोई साइंटिफिक प्रमाण नहीं है। उनकी प्रीडिक्शन किताब पर आधारित है। कई विशेषज्ञ इन्हें संयोग या सामान्य अनुमान मानते हैं। अब 5 जुलाई को जापान में भूकंप और सुनामी की भविष्यवाणी को लोग गंभीरता से ले रहे हैं। ट्रैवल एजेंसियों के मुताबिक, जापान आने वाले पर्यटकों की संख्या पर भी इस भविष्यवाणी का नेगेटिव असर देखा गया। इससे पहले 19 जून को भी जापान में तगड़े भूकंप के झटके महसूस किए गए, इसलिए भी भविष्यवाणी को लेकर सच होता मान रहे हैं।

क्या उसकी भविष्यवाणियों में कोई सच्चाई है?

नास्त्रेदमस और वैंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा के बाद अब जापान की ‘बाबा वेंगा’ रियो तात्सुकी के बारे में सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से खबरें वायरल हो रही हैं। TikTok, Telegram उनकी भयानक भविष्यवाणियों से भरा पड़ा है। इस रहस्यमयी महिला ने ग्लोबल आपदा, मशहूर हस्तियों की मौत में अपनी कथित दूरदर्शिता के कारण आकर्षण और संदेह दोनों को जन्म दिया है। वह वास्तव में कौन है? और क्या उसकी भविष्यवाणियों में कोई सच्चाई है? जापानी बाबा वंगा की पहचान अस्पष्ट है। दावा है कि इन्होंने ही फुकुशिमा आपदा, कोविड-19 और यहां तक ​​कि यूक्रेन-रूस संघर्ष के बारे में भी भविष्यवाणियां की थीं। इनमें से अधिकांश विवरण वास्तविक हैं। उनकी तुलना बाबा वंगा से क्यों की जा रही है?

बाबा वेंगा में समानताएं और अंतर?

वैंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा और रियो तात्सुकी के बारे में मान्यताएं हैं कि दोनों भविष्य देखती थीं। दोनों की भविष्यवाणियां अस्पष्ट, लेकिन इमोशनल थीं। कई प्रशंसकों का दावा है कि उन्होंने घटनाओं को दशकों पहले ही देख लिया था
2011 में एक बड़ा भूकंप और सुनामी (फुकुशिमा)
2019 में उभरने वाला एक वैश्विक वायरस (COVID-19)
2025 में जापान और ताइवान के बीच युद्ध की आशंका

हालांकि दोनों की कोई सत्यापित पहचान नहीं है और न ही कोई सत्यापन योग्य भविष्यवाणियां हैं। किसी भी मुख्यधारा के जापानी मीडिया ने उसके अस्तित्व को कवर नहीं किया है। कुछ भविष्यवाणियां नास्त्रेदमस से कॉपी की गई हैं। लोग अपने स्तर पर उन्हें मौजूदा घटनाओं से जोड़ देते हैं।

First published on: Jul 04, 2025 10:24 PM

संबंधित खबरें