---विज्ञापन---

दुनिया

4000 करोड़ के घोटाले का आरोपी बंकिम ब्रह्मभट्ट कौन? दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी को लगाया चूना

Bankim Brahmbhatt Loan Fraud: भारतीय कारोबारी और उद्यमी बंकिम ब्रह्मभट्ट ने दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक को चूना लगा दिया है और अब वह अंडरग्राउंड हो गया है. उसने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए अर्जी दाखिल की हुई है और जुलाई महीने से वह गायब है, आइए उसके बारे में जानते हैं...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 1, 2025 09:45
bankim brahmbhatt | loan fraud | blackrock company
लिंक्डइन प्रोफाइल डिलीट होने से बंकिम ब्रह्मभट्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

Who is Bankim Brahmbhatt: अमेरिका में आजकल भारतीय मूल के कारोबारी बंकिंम ब्रह्मभट्ट काफी सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन पर दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक ने 4000 करोड़ (500 मिलियन) से ज्यादा का घोटाला करने का आरोप है. बंकिंम ब्रह्मभट्ट टेलीकॉम कंपनी कैरिऑक्स के CEO हैं, जिन पर फर्जी बिल और फर्जी खाते बनाकर ब्लैकरॉक कंपनी से लोन लेने का आरोप है. इनके खिलाफ केस दर्ज कराकर लोन की वसूली कराने की मांग की गई है. फ्रॉड उजागर होने के बाद उनका लिंक्डइन प्रोफाइल डिलीट हो गया है, वहीं केस अमेरिका की अदालत में विचाराधीन है.

कौन है बंकिम ब्रह्मभट्ट?

बंकिम ब्रह्मभट्ट बैंकाई ग्रुप के संस्थापक हैं और करीब 30 साल से टेलीकॉम सेक्टर में एक्टिव हैं. वे ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और ब्रिजवॉयस कंपनी के मालिक एवं CEO भी हैं. बंकिम ब्रह्मभट्ट भारत में जन्मे थे, लेकिन वर्तमान में अमेरिका में बसे हैं. न्यूयॉर्क की गार्डन सिटी में उनका हेड ऑफिस है. उनकी कंपनी दुनियाभर में टेलीकॉम सर्विस प्रदान करती है. उन्होंने कैरिऑक्स नामक टेलीकॉम कंपनी के नाम पर लोन लिया है. साल 2020 से अब तक उन्होंने कई इन्वेस्टर्स से लोन लिया, जिनमें HPS इन्वेस्टर्स पार्टनर्स की कंपनी ब्लैकरॉक भी शामिल है. इसी कंपनी ने ही अब धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.

कहां है बंकिम ब्रह्मभट्ट?

ब्लैकरॉक कंपनी की जांच टीम के अनुसार, फ्रॉड का खुलासा होने के बाद बंकिम अंडरग्राउंड हो गया है और शक है कि वह भारत में छिपा है. उसका न्यूयॉर्क की गार्डन सिटी स्थित ऑफिस जुलाई महीने से ही बंद पड़ा है. वहां आजकल कोई आते-जाते नजर नहीं आता. चर्चा है कि बंकिम ने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए अमेरिकी की कोर्ट में अर्जी दाखिल की हुई है, वहीं उनके वकील ने धोखाधड़ी के आरोपों का खंडन किया है. ऑफिस के पास ही उनका घर है, जहां 2 BMW, एक पोर्श, एक टेस्ला, एक ऑडी गाड़ी खड़ी है, लेकिन वे धूल फांक रही हैं, वहां कोई इंसान नजर नहीं आता.

First published on: Nov 01, 2025 09:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.