मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ने डॉलर को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने इसका इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थिति को बदनाम किया। वह आगे बोले कि सैन्य अभियानों की शुरुआत के बाद से यूक्रेन में नवीनतम विकास, विश्व व्यवस्था में बदलाव आया है।
अभी पढ़ें – पुतिन ने PM मोदी की स्वतंत्र विदेश नीति की सराहना की, कहा- उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक प्रगति की
Russian President Putin says, US discredited int'l finance by using Dollar as a weapon. Latest developments, incl in #Ukraine since the start of military operations, are tectonic shifts in the world order. We face the most dangerous decade since the end of World War II: Reuters pic.twitter.com/7ercvGy5xz
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 27, 2022
पूतिन ने आगे अपने संबोधन में कहा कि हम द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद से सबसे खतरनाक दशक का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा मैं हमेशा सामान्य ज्ञान में विश्वास करता हूं। इसलिए मुझे विश्वास है कि जल्दी या बाद में बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था और पश्चिम के नए केंद्रों को हमारे द्वारा साझा किए जाने वाले भविष्य के बारे में एक समान बातचीत शुरू करनी होगी और यह जितनी जल्दी हो उतना बेहतर होगा।
पूतिन ने कहा हम संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ रणनीतिक स्थिरता पर बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं। लेकिन हमें अमेरिका की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। वह बोले दुनिया भर में शक्ति है जिसे तथाकथित पश्चिम ने कब्जे में लिया हुआ है। वह बोले पश्चिम का यह खेल खतरनाक है, खूनी है और मैं कहूंगा गंदा है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें