---विज्ञापन---

दुनिया

Video Viral: अफगानिस्तान में भूकंप से ट्रक गत्ते के बक्सों की तरह हिल गए, एक घंटे में 5 झटके लगे

Afghanistan Earthquake Video: अफगानिस्तान में भूकंप से हिलते ट्रकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरी दुनिया ने इस भूकंप की भयावहता देखी, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए।

Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 9, 2023 07:46
Earthquake Destructed Afghanistan
Earthquake Destructed Afghanistan

Afghanistan Earthquake Video Viral: अफगानिस्तान में 7 अक्टूबर को आया भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लोहे के भारी भरकम कंटेनरों वाले ट्रक भी गत्ते के बक्सों की तरह हिल गए। पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के भूकंप ने काफी तबाही मचाई। एक घंटे में करीब 5 बार भूकंप के झटके लगे, जिसने 2 हजार लोगों की जान ले ली और करीब 9 हजार लोग घायल हुए। वहीं भूकंप से हिलते ट्रकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरी दुनिया ने इस भूकंप की भयावहता देखी, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए।

<

---विज्ञापन---

>
हेरात पहले ही सूखे से परेशान, अब भूकंप ने तबाह किया

US जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, अफगानिस्तान में आए भूकंप का केंद्र हेरात शहर से 35 किलोमीटर (20 मील उत्तर पश्चिम में) था। क्योंकि देश का बड़ा हिस्सा मिट्टी से बने घरों का है, इसलिए तबाही का मंजर देखने को मिला। एक झटके में ही मिट्टी से बने घर ढेर हो गए। पिछले साल भी जून में अफगानिस्तान में भूकंप में 1000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे। हजारों लोग बेघर हो गए थे। भूकंप से प्रभावित अफगानिस्तान का हेरात प्रांत वर्षों से सूखे का सामना कर रहा है। अब भूकंप ने इस इलाको को तबाह किया।

यह भी पढ़ें: शादी के वक्त किसी और के साथ मिला होने वाला पति; Video में देखें गाड़ी के अंदर का सच जानकर कैसे फूट-फूटकर रो पड़ी दुल्हन 

तालिबान की अपने संगठनों से मदद करने की अपील

संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी बयान के अनुसार, हेरात प्रांत के ज़ेंडा जान जिले के 4 गांवों को भूकंप के झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा। हेरात प्रांत की सीमा ईरान से लगती है। भूकंप निकटवर्ती अफगान प्रांतों फराह और बदगीस में भी महसूस किया गया। तालिबान के मंत्री अब्दुल गनी बरादर ने हेरात और बदगीस में भूकंप से मारे जाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। तालिबान ने जोरदार भूकंप के बाद देश के संगठनों से अफगानिस्तान को राहत प्रदान करने की अपील की है।

First published on: Oct 09, 2023 07:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.