Afghanistan Earthquake Video Viral: अफगानिस्तान में 7 अक्टूबर को आया भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लोहे के भारी भरकम कंटेनरों वाले ट्रक भी गत्ते के बक्सों की तरह हिल गए। पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के भूकंप ने काफी तबाही मचाई। एक घंटे में करीब 5 बार भूकंप के झटके लगे, जिसने 2 हजार लोगों की जान ले ली और करीब 9 हजार लोग घायल हुए। वहीं भूकंप से हिलते ट्रकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरी दुनिया ने इस भूकंप की भयावहता देखी, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए।
<
Breaking 🚨🚨🚨
Sad #news / severe #earthquake!
In a few minutes, five earthquakes have caused destruction in #Afghanistan. In the video, you can see how badly the trucks standing on the road are shaking.#earthquake #BREAKING pic.twitter.com/eVpfEZaqVw— 𝖂𝖆𝖖𝖆𝖘 𝕾𝖎𝖆𝖑 (@waqas_sial007) October 7, 2023
---विज्ञापन---
>
हेरात पहले ही सूखे से परेशान, अब भूकंप ने तबाह किया
US जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, अफगानिस्तान में आए भूकंप का केंद्र हेरात शहर से 35 किलोमीटर (20 मील उत्तर पश्चिम में) था। क्योंकि देश का बड़ा हिस्सा मिट्टी से बने घरों का है, इसलिए तबाही का मंजर देखने को मिला। एक झटके में ही मिट्टी से बने घर ढेर हो गए। पिछले साल भी जून में अफगानिस्तान में भूकंप में 1000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे। हजारों लोग बेघर हो गए थे। भूकंप से प्रभावित अफगानिस्तान का हेरात प्रांत वर्षों से सूखे का सामना कर रहा है। अब भूकंप ने इस इलाको को तबाह किया।
तालिबान की अपने संगठनों से मदद करने की अपील
संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी बयान के अनुसार, हेरात प्रांत के ज़ेंडा जान जिले के 4 गांवों को भूकंप के झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा। हेरात प्रांत की सीमा ईरान से लगती है। भूकंप निकटवर्ती अफगान प्रांतों फराह और बदगीस में भी महसूस किया गया। तालिबान के मंत्री अब्दुल गनी बरादर ने हेरात और बदगीस में भूकंप से मारे जाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। तालिबान ने जोरदार भूकंप के बाद देश के संगठनों से अफगानिस्तान को राहत प्रदान करने की अपील की है।