---विज्ञापन---

दुनिया

Video: व्हाइट हाउस में मची अफरा-तफरी, ट्रंप के ठीक पीछे खड़ा व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिरा; जानें फिर क्या हुआ

जब गॉर्डन के कदम लड़खड़ाए तो बगल खड़े डेविड रिस्क ने पूछा 'क्या आप ठीक हैं?' इसके बाद गॉर्डन कोई जवाब नहीं देते और कई लोग उन्हें संभालने के लिए भागते हैं.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Nov 7, 2025 09:53
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Donald Trump Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम उस समय हैरान रह गई, जब ओवल ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान पास ही खड़ा एक व्यक्ति अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. ओवल ऑफिस में मौजूद अन्य स्टाफ ने शख्स को संभाला और मेडिकल सुविधा मुहैया करवाया गया. यह पूरा घटनाक्रम डोनाल्ड ट्रंप के सामने हुआ, जब वो वजन घटाने वाली दवाओं की कीमतों में कटौती का ऐलान कर रहे थे. बताया जा रहा है कि बेहोश होने वाला शख्स एक दवा कंपनी का प्रतिनिधि था जो डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के संबंध में ओवल ऑफिस पहुंचा था. वो डोनाल्ड ट्रंप के ठीक पीछे खड़ा था, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कौन था बेहोश होने वाला शख्स?


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेहोश होने वाले शख्स की पहचान गॉर्डन के तौर पर हुई है, जिन्हें दवा कंपनी एली लिली के सीईओ डेविड रिक्स की टीम ने दवाईओं की कीमत संबंधी घोषणा के लिए व्हाइट हाउस आमंत्रित किया गया था. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप की सीट पर पीछे खड़े गॉर्डन अचानक से लड़खड़ाने लगते हैं, तभी उनके पास खड़े डेविड रिक्स उन्हें संभाल लेते हैं. डोनाल्ड ट्रंप भी अपनी सीट से खड़े हो जाते हैं, और वो गॉर्डन को एक टक देखते रहते हैं.

---विज्ञापन---

30 मिनट से लगातार खड़े थे लोग


जब गॉर्डन के कदम लड़खड़ाए तो बगल खड़े डेविड रिस्क ने पूछा ‘क्या आप ठीक हैं?’ इसके बाद गॉर्डन कोई जवाब नहीं देते और कई लोग उन्हें संभालने के लिए भागते हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम के दौरान लगभग 30 मिनट से लोग उनके आस-पास खड़े थे. गॉर्डन की मदद के लिए डोनाल्ड ट्रंप की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और स्वस्थ बताया. इस घटना के बाद ओवल ऑफिस में मौजूद प्रेस कर्मियों को बाहर जाने के लिए कहा गया और ट्रंप ने अपना कार्यक्रम लगभग 1 घंटे के लिए रोक दिया.

---विज्ञापन---

अब कैसी है हालत?


इस पूरे मामले पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘उन्हें थोड़ा चक्कर आ रहा था… आपने देखा कि वह कैसे गिर गए. अब वह ठीक है. फिलहाल उन्हें बाहर भेज दिया गया है, डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है, लेकिन वह ठीक हैं.’ बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेविड रिक्स ने कहा, ‘गॉर्डन आज व्हाइट हाउस में लिली के मेहमानों में से एक थे. वे बेहोश हो गए और अगर आप कभी ओवल ऑफिस में गए हैं, तो आपको भी काफी देर तक खड़े रहना पड़ सकता है, वहां काफी गर्मी भी होती है. यह बताते हुए खुशी हो रही है कि व्हाइट हाउस के मेडिकल स्टाफ ने बहुत अच्छा काम किया, और उनकी हालत भी अच्छी है. इसलिए, चिंता की कोई बात नहीं है.’

First published on: Nov 07, 2025 09:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.