---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका के उपराष्ट्रति जेडी वेंस के घर पर हमला, कई खिड़कियां टूटीं; एक संदिग्ध हिरासत में

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, ओहायो में जेडी वेंस के घर पर पत्थर फेंके गए हैं. हमले में उपराष्ट्रपति के घर की कई खिड़कियां टूट गई हैं. वहीं,उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो स्थित घर पर हुई एक घटना के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और जांच चल रही है.

Author Written By: Versha Singh Updated: Jan 5, 2026 18:34

US VP JD Vance’s house attacked: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, ओहायो में जेडी वेंस के घर पर पत्थर फेंके गए हैं. हमले में उपराष्ट्रपति के घर की कई खिड़कियां टूट गई हैं. वहीं,उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो स्थित घर पर हुई एक घटना के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और जांच चल रही है.

शुरूआती जानकारी के अनुसार, वेंस के घर की ज्यादातक खिड़कियां इस हमले के कारण टूट गई है. जांच एजेंसियां ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हमलावर ने किस इरादे से जेडी वेंस के घर पर हमला किया था. क्या हमलावर जेडी वेंस को या फिर उनके घर के किसी सदस्य को निशाना बनाना चाहता था? बता दें कि जेडी वेंस का यह घर वॉशिंगटन डीसी के बाहरी इलाके में स्थित है.

---विज्ञापन---

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में करीब 12 बजे एक शख्स को जेडी वेंस के घर की तरफ भागते हुए देखा गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, जेडी वेंस इस समय फ्लोरिडा में हैं. वहीं, कुछ समय के लिए वह राष्ट्रपति ट्रंप के गोल्फ क्लब में भी मौजूद थे. जहां पर दोनों ने वेनेजुएला पर कब्जे को लेकर चर्चा भी की थी.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 05, 2026 05:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.