US VP JD Vance’s house attacked: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, ओहायो में जेडी वेंस के घर पर पत्थर फेंके गए हैं. हमले में उपराष्ट्रपति के घर की कई खिड़कियां टूट गई हैं. वहीं,उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो स्थित घर पर हुई एक घटना के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और जांच चल रही है.

शुरूआती जानकारी के अनुसार, वेंस के घर की ज्यादातक खिड़कियां इस हमले के कारण टूट गई है. जांच एजेंसियां ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हमलावर ने किस इरादे से जेडी वेंस के घर पर हमला किया था. क्या हमलावर जेडी वेंस को या फिर उनके घर के किसी सदस्य को निशाना बनाना चाहता था? बता दें कि जेडी वेंस का यह घर वॉशिंगटन डीसी के बाहरी इलाके में स्थित है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में करीब 12 बजे एक शख्स को जेडी वेंस के घर की तरफ भागते हुए देखा गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार, जेडी वेंस इस समय फ्लोरिडा में हैं. वहीं, कुछ समय के लिए वह राष्ट्रपति ट्रंप के गोल्फ क्लब में भी मौजूद थे. जहां पर दोनों ने वेनेजुएला पर कब्जे को लेकर चर्चा भी की थी.










