रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने में लगातार फेल साबित हो रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब नया दांव चला है। ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बैठक रद्द कर दी है। अब वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने पर बात करेंगे। ट्रंप और जिनपिंग की मुलाकात दक्षिण कोरिया में होगी।
व्हाइट हाउस में ट्रंप ने बताया कि अगले हफ्ते वह मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान जाएंगे। दक्षिण कोरिया में वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। यह एक लंबी बैठक होगी। कहा कि हम अपने कई सवालों, अपनी शंकाओं और अपनी अपार संभावनाओं को मिलकर सुलझा सकते हैं।
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक रद्द कर दी। कारण बताते हुए कहा कि मुझे यह ठीक नहीं लगा। मुझे नहीं लगा कि हम उस मुकाम तक पहुंच पाएंगे, जहां हमें पहुंचना था, इसलिए मैंने इसे रद्द कर दिया।