रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने में लगातार फेल साबित हो रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब नया दांव चला है। ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बैठक रद्द कर दी है। अब वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने पर बात करेंगे। ट्रंप और जिनपिंग की मुलाकात दक्षिण कोरिया में होगी।
व्हाइट हाउस में ट्रंप ने बताया कि अगले हफ्ते वह मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान जाएंगे। दक्षिण कोरिया में वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। यह एक लंबी बैठक होगी। कहा कि हम अपने कई सवालों, अपनी शंकाओं और अपनी अपार संभावनाओं को मिलकर सुलझा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टैरिफ पर रार जारी! राष्ट्रपति ट्रंप से क्यों नहीं मिलेंगे पीएम मोदी? अंतिम पलों में रद्द हुआ ASEAN summit दौरा
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक रद्द कर दी। कारण बताते हुए कहा कि मुझे यह ठीक नहीं लगा। मुझे नहीं लगा कि हम उस मुकाम तक पहुंच पाएंगे, जहां हमें पहुंचना था, इसलिए मैंने इसे रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि वह व्यर्थ बैठक नहीं चाहते थे। एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में आयोजित होने वाला है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी आगामी मुलाकात को लेकर काफी उम्मीदें लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए अपनी बातचीत का लाभ उठा पाएंगे। कहा कि मैं शायद इस बारे में बात करूंगा। मैं असल में इस बारे में बात करूंगा कि हम रूस और यूक्रेन के साथ युद्ध कैसे समाप्त करेंगे, चाहे वह ऊर्जा, तेल या किसी और माध्यम से हो। मुझे लगता है कि शी जिनपिंग समझेंगे। मुझे लगता है कि वह युद्ध को समाप्त होते देखना चाहेंगे।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जहां उन्होंने नाटो महासचिव मार्क रूट की मेजबानी की थी। उम्मीद है कि चीनी राष्ट्रपति पुतिन पर युद्ध विराम के लिए दबाव डालने में बड़ा प्रभाव डाल सकेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका के बीच खत्म होगा टैरिफ विवाद? नई रिपोर्ट में 50 की जगह 15% टैरिफ का दावा










