US Air Strike: अमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. अमेरिकी सेना ने क्रिसमस की शाम को नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी इलाके में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के ठिकानों पर हमला करके उन्हें तबाह कर दिया और कई आतंकियों को ढेर किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर नाइजीरिया में अमेरिकी सेना के हमले के बारे में बताया और ISIS आतंकियों को कचरा बताया.
राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखी ट्रुथ सोशल पोस्ट
राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिका किसी हालत में दुनिया के किसी भी देश में कट्टर इस्लामी आतंकवाद को पनपने नहीं देगा. उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा कि अमेरिकी सेना ने उनके नेतृत्व उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में ISIS आतंकी संगठन के खिलाफ शक्तिशाली और घातक हमला किया, क्योंकि आतंकी निर्दोष ईसाइयों को बेरहमी से मार रहे थे! पहले ही आतंकवादियों को चेतावनी दी थी कि उन्होंने ईसाइयों का नरसंहार नहीं रोका तो भयानक परिणाम भुगतना पड़ेगा.
राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा कि क्रिसमस की शाम को वही हुआ, क्योंकि आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. अमेरिकी युद्ध विभाग ने ISIS के ठिकानों पर सटीक हमले किए. अमेरिका कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद को फलने-फूलने नहीं देगा. ईश्वर अमेरिकी सेना को आशीर्वाद दे और सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं. अगर अब भी आतंकियों ने नरसंहार नहीं रोका तो अमेरिकी सेना के हमले भी जारी रहेंगे और ISIS का नामोनिशां ही मिटा देंगे.
BREAKING: US conducts air strike against ISIS terrorists in Nigeria
The United States has conducted an air strike targeting ISIS terrorists in SOKOTO state, north-west Nigeria.
In a Truth Social post, US President @realDonaldTrump said the strike was “powerful and deadly” pic.twitter.com/eqHmACGIVS---विज्ञापन---— Godwin Efemena ( GE ) (@Efemena_3) December 26, 2025
7 महीने में 7000 ईसाइयों की हत्या
बता दें कि इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर सिविल लिबर्टीज एंड द रूल ऑफ लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, नाइजीरिया में जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक 7000 से ज्यादा ईसाइयों की हत्या हुई है. निर्दोष ईसाइयों की हत्याओं के लिए बोको हरम और फुलानी एक्सट्रीमिस्ट जैसे आतंकी संगठन जिम्मेदार हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गत 2 नवंबर को नाइजीरिया में ISIS के आतंकियों को चेतावनी दी थी कि अगर ईसाइयों पर हमले बंद नहीं हुए तो अमेरिका कार्रवाई करेगा.
राष्ट्रपति ट्रंप ने नाइजीरिया की सरकार को भी चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने ISIS आतंकियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया तो अमेरिका नाइजीरिया को दी जाने वाली सभी आर्थिक और सैन्य सहायता रोक देगा. अमेरिका का डिपार्टमेंट ऑफ वॉर हर तरह की सैन्य कार्रवाई के लिए तैयार है. अगर जरूरत पड़ी तेा अमेरिकी सेना जमीनी रास्ते से नाइजीरिया में घुसेगी और ISIS आतंकी संगठन का जड़ से खात्मा करेगी, लेकिन ईसाइयों की हत्या बर्दाश्त नहीं करेगी.










