Ukraine Russia War: रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी इस युद्ध को रोकने के प्रयास कर चुके हैं। लेकिन अभी तक सभी ठोस परिणाम नहीं दे पाए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की युद्ध समाप्त करने के लिए कई वैश्विक नेताओं से मिल चुके हैं। इन दिनों जेलेंस्की लंदन में हैं। यहां उन्होंने Brussels जाकर NATO और EU के नेताओं से मुलाकात की। जेलेंस्की ने उन नेताओं को अपने स्टैंड के बारे में उन्हें बताया। मंगवार को जेलेंस्की Italy की प्रधानमंत्री Georgia Meloni से Rome में मिलेंगे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी शांति योजना में प्रस्तावित कुछ युक्रेनी क्षेत्र रूस के लिए छोड़ने से इंकार कर दिया है। लंदन में एक प्रेस कांफ्रेंस में जेलेंस्की ने कहा कि रूस हमसे क्षेत्र छोड़ने की मांग कर रहा है, लेकिन हम कोई भी जमीन नहीं छोड़ना चाहते।
यह भी पढ़ें: अब यूक्रेन नहीं चाहता खत्म हो युद्ध? ट्रंप बोले- रूस को प्रस्ताव से आपत्ति नहीं, जेलेंस्की ने प्लान पढ़ा तक नहीं
जेलेंस्की ने कहा कि क्षेत्रीय विवादों में जटिलताएं हैं और इसीलिए अब तक कोई समझौता नहीं हुआ है। Zelensky का ये भी कहना है कि उनके पास युक्रेन की जमीन छोड़ने का कोई कानूनी या नैतिक अधिकार नहीं है। इस घोषणा के पहले लंदन में जेलेंस्की ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीम स्टारमर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और जर्मन चांसलर Friedrich Merz से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: Vladimir Putin: मोदी-पुतिन की इन फोटो में झलकती है भारत–रूस के रिश्ते की मजबूती, तस्वीरों में देखिए दोस्ती










