Russia Ukraine War Update: ट्रंप की टैरिफ पॅालिसी और भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ विवाद के बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को मॉस्को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि वह जेलेंस्की से मिलने और बातचीत करने के लिए तैयार हैं। अगर जेलेंस्की तैयार हैं तो वे मॉस्को आ सकते हैं। दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को टेबल बैठकर सुलझाने के लिए वे तैयार हैं। अगर वे चाहें तो युद्ध खत्म हो सकता है।
यूक्रेन को रूस का बड़ा झटका, जेलेंस्की के साथ बातचीत की संभावनाओं से किया इनकार
पुतिन ने दी युद्ध जारी रखने की चेतावनी
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने चेतावनी दी है कि अगर यूक्रेन के साथ शांति समझौता नहीं होता तो युद्ध जारी रहेगा, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति को अगर युद्ध खत्म करना है तो अब उन्हें मॉस्को ही आना पड़ेगा। दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन और अन्य यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने यूरोपीय संघ से रूस के खिलाफ सुरक्षा गारंटी की मांग की। वहीं जेलेंस्की ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की ओर से युद्ध रोकने का कोई संकेत नहीं मिला है।
राष्ट्रपति ट्रंप दोनों से कर चुके बातचीत
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप रूस और यूक्रेन का युद्ध खत्म कराना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से अलग-अलग मुलाकात भी की। पहले 15 अगस्त को राष्ट्रपति ट्रंप ने अलास्का में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। बैठक में पुतिन ने जेलेंस्की से मुलाकात करने पर सहमति जताई, लेकिन युद्ध खत्म करने के लिए 3 शर्तें रखीं। वहीं 18 अगस्त को राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन में अपने ऑफिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की।
‘हत्याएं रोकनी होंगी, युद्धविराम के लिए तैयार हूं’, ट्रंप के साथ मीटिंग से पहले क्या बोले जेलेंस्की?
यूरोपीय देशों के नेता भी ट्रंप से मिले
वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए जेलेंस्की के साथ ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और जर्मनी के राष्ट्राध्यक्ष भी आए। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष भी उनसे मिलीं। सभी ने यूक्रेन का समर्थन करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप से युद्ध खत्म कराने और यूक्रेन को रूस से सुरक्षा की गारंटी दिलाने की मांग की। इन दोनों मुलाकातों के बाद रूस और यूक्रेन में राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में त्रिपक्षीय वार्ता होने की बात उठी, लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन से शांति वार्ता करने से इनकार कर दिया।