---विज्ञापन---

दुनिया

खुलकर सामने आई ट्रंप-मस्क की लड़ाई! अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- मैंने बहुत मदद की, Tesla CEO बना सकते हैं नई पार्टी

Trump and Musk Clash: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल को लेकर तनाव चरम पर है। मस्क ने बिल को 'पोर्क से भरा' और 'राष्ट्रीय कर्ज बढ़ाने वाला' बताया, जबकि ट्रंप ने मस्क की आलोचना पर निराशा जताई। वहीं, मस्क के दावे कि '2024 का चुनाव मेरे बिना ट्रंप हार गए होते' ने विवाद को और हवा दे दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Jun 6, 2025 00:47
Trump and Musk Clash
ट्रंप और मस्क के बीच विवाद गहराया credit- gfx news24

Trump and Musk Clash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। यह बिल, जिसे ट्रंप अपनी दूसरी पारी की प्रमुख राजनीतिक उपलब्धि मानते हैं, मस्क की तीखी आलोचना का शिकार हुआ है।

गुरुवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने मस्क पर कड़ी टिप्पणी की और कहा कि वह उनकी आलोचनाओं से बेहद निराश हैं। ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने मस्क की बहुत मदद की थी, लेकिन अब वह नहीं कह सकते कि भविष्य में उनके बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जवाब में मस्क ने दावा किया कि ‘2024 का चुनाव मेरे बिना ट्रंप हार गए होते,’ जिसने इस विवाद को और बढ़ा दिया है। वहीं, मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए नई पार्टी बनाने की ओर इशारा किया है।

---विज्ञापन---

मस्क ने की बिल की आलोचना

मस्क ने बीते मंगलवार को अपनी सोशल मीडिया साइट X पर इस बिल को ‘पोर्क से भरा हुआ’ और ‘राष्ट्रीय कर्ज को बढ़ाने वाला’ करार दिया। उन्होंने लिखा कि ‘यह विशाल, अपमानजनक बिल राष्ट्रीय घाटे को 2.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ा देगा और अमेरिकी नागरिकों पर कर्ज का बोझ डालेगा।’ मस्क की यह टिप्पणी तब आई जब वह हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख के रूप में अपनी 130 दिनों की सेवा पूरी कर चुके हैं। DOGE का गठन सरकारी खर्चों में कटौती और नौकरशाही को कम करने के लिए किया गया था। मस्क का दावा है कि यह बिल उनकी इस पहल को कमजोर करता है, क्योंकि यह अनावश्यक खर्चों को बढ़ावा देता है।

गैर-पक्षपातपूर्ण कांग्रेसनल बजट ऑफिस (CBO) ने अनुमान लगाया है कि यह बिल अगले दस वर्षों में राष्ट्रीय कर्ज में 2.4 ट्रिलियन डॉलर जोड़ सकता है। कमेटी फॉर अ रिस्पॉन्सिबल फेडरल बजट ने इसे 3 से 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने की चेतावनी दी है। बिल में 2017 के समय ट्रंप के कार्यकाल में टैक्स कट्स को बढ़ाने, टिप्स और ओवरटाइम वेतन पर टैक्स खत्म करने, और सैन्य व सीमा सुरक्षा पर खर्च बढ़ाने जैसे प्रावधान शामिल हैं। हालांकि, इसमें मेडिकेड और स्नैप जैसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों में 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की कटौती और डेट सीलिंग को 4 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने का प्रस्ताव भी है, जिसे लेकर रिपब्लिकन पार्टी के भीतर ही विरोध देखा जा रहा है।

---विज्ञापन---

एलन मस्क ने किया ट्रंप के चुनाव जीतने पर दावा

मस्क ने दावा किया कि उनकी सोशल मीडिया साइट X और उनके समर्थन के बिना ट्रंप 2024 का चुनाव नहीं जीत पाते। X पर उनकी पोस्ट में उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों के कारण डेमोक्रेट्स सदन पर नियंत्रण नहीं रख सके और सीनेट में रिपब्लिकन्स को 51-49 का मामूली बहुमत मिला। इस बयान ने ट्रंप समर्थकों के बीच मिश्रित प्रतिक्रियाएं उत्पन्न कीं। कुछ ने इसे मस्क की ओर से कृतघ्नता माना, जबकि अन्य ने इसे उनकी स्पष्टवादिता के रूप में देखा। X पर कई यूजर्स ने मस्क के दावे का समर्थन किया, लेकिन कुछ ने ट्रंप के पक्ष में तर्क दिया कि उनकी जीत व्यापक जन समर्थन का परिणाम थी।

ट्रंप के जवाब से बढ़ा तनाव

ट्रंप ने मस्क के दावे का जवाब देते हुए कहा कि ‘मैंने मस्क को बहुत कुछ दिया, टेस्ला और स्पेसएक्स के लिए अनुबंधों से लेकर उनकी नीतियों का समर्थन तक।’ उन्होंने यह भी संकेत दिया कि मस्क की आलोचनाएं व्यक्तिगत हमले की तरह हैं और वह उनके साथ भविष्य के संबंधों को लेकर अनिश्चित हैं। मस्क ने जवाब में जोर देकर कहा कि वह केवल सच बोल रहे हैं। यह टकराव नीतिगत मतभेदों से कहीं आगे बढ़कर व्यक्तिगत तनाव का रूप ले चुका है।

नई पार्टी बना सकते हैं मस्क

इस विवाद के बीच, मस्क ने 5 जून 2025 को X पर एक पोस्ट में नई राजनीतिक पार्टी बनाने की संभावना पर चर्चा शुरू की। उन्होंने लिखा है कि ‘क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है जो वास्तव में बीच के 80% लोगों का प्रतिनिधित्व करे?’ इस पोस्ट ने X पर व्यापक चर्चा को जन्म दिया, जिसमें कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसे ‘जनसुराज पार्टी’ जैसे नामों से जोड़ा। हालांकि, मस्क ने अभी तक किसी नई पार्टी की स्थापना की आधिकारिक घोषणा नहीं की है और यह विचार अभी केवल एक सवाल या पोल के रूप में सामने आया है। यह कदम उनके और ट्रंप प्रशासन के बीच बढ़ते मतभेदों और रिपब्लिकन पार्टी से उनकी दूरी का संकेत हो सकता है।

First published on: Jun 05, 2025 11:34 PM

संबंधित खबरें