---विज्ञापन---

सो कर उठते ही कमरे में दिखे हजारों ‘लेडी बर्ड्स’ कीड़ों से डरी महिला घर छोड़ने को हुई मजबूर

Thousands Lady Birds in Bedroom: फसलों को बर्बाद करने वाले लेडी बर्ड्स को लेकर आप कई खबरें पढ़ते होंगे। इन्हीं से जुड़ा एक मामला कैंब्रिजशायर के इकलटन से सामने आया, जहां इकलटन की 42 वर्षीय मार्गरेट यसकोम्बे नाम की एक महिला को एक सुबह उठते ही अपने घर में हजारों की संख्या में लेडी बर्ड्स […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 10, 2023 17:27
Share :

Thousands Lady Birds in Bedroom: फसलों को बर्बाद करने वाले लेडी बर्ड्स को लेकर आप कई खबरें पढ़ते होंगे। इन्हीं से जुड़ा एक मामला कैंब्रिजशायर के इकलटन से सामने आया, जहां इकलटन की 42 वर्षीय मार्गरेट यसकोम्बे नाम की एक महिला को एक सुबह उठते ही अपने घर में हजारों की संख्या में लेडी बर्ड्स को मौजूद पाया। उस महिला का कहना है कि उसके घर के अंदर मिलने वाले लेडी बर्ड्स की संख्या इतनी थी कि उसका घर में रहना मुश्किल हो गया और उसे घर छोड़ना पड़ा।

सुबह उठते ही कमरे ही हालत देखकर उड़े होश

कैंब्रिजशायर के इकलटन की 42 वर्षीय मार्गरेट यसकोम्बे ने मामले के लेकर बताया कि उसने लेडीबर्ड के झुंड को अपने बेडरूम की खिड़की पर देखा, जो कि कमरे के भीतक आने की कोशिश कर रहे थे। उसने बताया कि वह इन कीड़ों की वजह से एक दिन पहले दोपहर तकरीबन 3 बजे के आसपास अपने घर से निकल गई, लेकिन जब वह दो घंटे बाद अपने घर वापस लौटी तो उसे यह देखकर राहत मिली कि वे सभी कीड़े उसका कमरा छोड़कर चले गए थे। उसके बाद उसने बताया कि “उस रात तो सब ठीक रहा लेकिन जब वह सुबह उठी तो उसने अपने कमरे की खिड़की पर दोबारा से देखा। उसने कहा कि उस दौरान वह बहुत घबरा गई क्योंकि उसे अपनी पालतू बिल्ली को घर के अंदर लाना था और वह इसका तरिका सोच ही रही थी कि वे सभी कीडे उसपर टूट पड़े।

---विज्ञापन---

हजारों की संख्या में दिखे लेडी बर्ड्स

मार्गरेट यसकोम्बे ने बताया कि उसके कमरे में लेडी बर्ड्स की संख्या हजारों में थी। उसने अपने कमरे के बीतर के हालातों का जिक्र करते हुए बताया कि वे अंदर आते थे और एक कोने में रेंगते हुए वहां जमा हो जाते थे। इस दौरान उस जगह से बेहद दुर्गंध भी आती थी।

2016 में भी हुई थी ऐसी ही घटना

मार्गरेट यसकोम्बे का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब उनके घर को इन कीड़ों ने निशाना बनाया हो। इसी तरह की एक घटना 2016 में हो चुकी है। बताया कि पास के खेत है, जिसके बेहद नजदीक उसका घर पड़ता है। लिहाजा, उसी खेत से लेडीबर्ड्स उसके घर में दाखिल होते हैं। उसने बताया कि आमतौर पर वह कीड़ों से परेशान नहीं होती, लेकिन इस बार की घटना ने उसे काफी परेशान कर दिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 10, 2023 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें