Earthquake Tremors News: भूकंप के जोरदार झटकों से धरती आज फिर हिल गई. 26 अक्टूबर दिन रविवार की सुबह कोरल सागर में आए भूकंप के झटके वानुआतु में महसूस किए गए. वहीं जापान, म्यांमार और भारत में भी भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, कोरल सागर में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 रहीं और अलसुबह करीब 4 बजकर 58 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र वानुआतु के पास धरती के नीचे लेकर सतह से बेहद करीब 10 किलोमीटर की गहराई में मिला, जो खतनाक साबित हो सकता था.
EQ of M: 6.0, On: 26/10/2025 04:58:07 IST, Lat: 12.34 S, Long: 166.46 E, Depth: 10 Km, Location: Coral Sea.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/TVq8QLhOGT---विज्ञापन---— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 25, 2025
जापान और म्यांमार में आया भूकंप
हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत फैली हुई है. दूसरी ओर, जापान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 रही. इतनी तीव्रता वाले भूकंप ने उत्तरी जापान के पूर्वी होक्काइडो क्षेत्र को दहला दिया. भूकंप के झटके लगने से लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन सुनामी आने की चेतावनी जारी नहीं हुई. म्यांमार में 4 बजकर 42 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 दर्ज हुई और केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में मिला.
EQ of M: 3.6, On: 26/10/2025 07:30:04 IST, Lat: 36.53 N, Long: 74.52 E, Depth: 10 Km, Location: Leh, Ladakh.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/B6LfeS55Pk---विज्ञापन---— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 26, 2025
भारत के 2 राज्यों में भी धरती हिली
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS), आज रविवार की सुबह भारत के कनार्टक और लद्दाख राज्य में भूकंप आया. कर्नाटक में 3 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके लगे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई. वहीं भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में मिला. दूसरी ओर, लद्दाख में सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही. इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला. भूकंप से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.










