---विज्ञापन---

रेस्टोरेंट की अजीबो गरीब शर्त, भूलकर भी पहुंच गए तो हो जाएंगे कंगाल

Strange conditions of US restaurant charges bad parenting fee: इस रेस्टोरेंट में छह से ज्यादा लोग जन्मदिन मनाने और जो लोग अपने बिलों को विभाजित करने का विकल्प चुनते हैं उनसे 20 प्रतिशत अधिक पैसा लिया जाता है।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 26, 2023 22:12
Share :
रेस्टोरेंट की अजीबो गरीब शर्त, भूलकर भी पहुंच गए तो हो जाएंगे कंगाल

Strange conditions of US restaurant charges bad parenting fee: अमेरिका में एक ऐसा रेस्टोरेंट है, अगर आप वहां पर अपने बच्चों के जाते हैं और यहां पर आपका बच्चा किसी चीज की फरमाइश के लिए या अन्य वजह से गलत व्यवहार करता दिखाई दिया तो आप पर बेड पेरेंटिंग का चार्ज लगाया जा सकता है। दरअसल, अमेरिका के अटलांटा में जॉर्जिया के ब्लू रिज पर्वत क्षेत्र में स्थित इस रेस्टोरेंट का ऐसा ही नियम है।

रेस्टोरेंट की अजीबो गरीब शर्त

इस रेस्टोरेंट के मेनू की फोटो रेडिट पर पोस्ट की गई है। रेस्टोरेंट के मनमाने ढंग से एडल्ट चार्ज के कारण बैकलैश की एक लहर शुरू हो गई है। इसमें एडल्ट चार्ज को अस्पष्ट रूप से “$ $ $” के रूप में दर्शाया गया है। इसके अलावा मेनू कार्ड में रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों से कर्मचारियों और संपत्ति के प्रति सम्मान रखने के लिए कहा गया है। वहीं, इसका भी जिक्र है कि “कोई सम्मान नहीं, कोई सेवा नहीं”है।

भूलकर भी पहुंच गए तो हो जाएंगे कंगाल

इसके अलावा अगर इस रेस्टोरेंट में छह से ज्यादा लोग जन्मदिन मनाने और जो लोग अपने बिलों को विभाजित करने का विकल्प चुनते हैं उनसे 20 प्रतिशत अधिक पैसा लिया जाता है। इतना ही नहीं अगर जो कार्ड से भुगतान करते हैं, उन्हें मेनू पर विज्ञापित कीमतों के अतिरिक्त 3.5 प्रतिशत चार्ज देना होगा। दिलचस्प बात यह है कि इस विशेष रेस्टोरेंट में खाना शेयर करने पर भी $ 3 (249 रुपये) की राशि का शुल्क भी लिया जाता है।

r/mildlyinteresting - This restaurant charges you extra for bad parenting

रेडिट यूजर ने इस मेनू की तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा कि यह रेस्तरां बेड पेरेंटिंग के लिए भी अतिरिक्त चार्ज लगाता है। वहीं, कई यूजर्स ने इस मेनू को लेकर रेस्टोरेंट की जमकर आलोचना कीं। एक शख्स ने लिखा कि इसका मतलब है कि आप टिप नहीं करते हैं क्योंकि यह पहले से ही मजबूर है। लेकिन हां, यह जगह पागल है। जबकि, दूसरे यूजर ने लिखा कि वे आपको वहां खाने के लिए एक एहसान कर रहे हैं। इसके अलावा एक शख्स ने हास्यपूर्वक कहा कि रेस्टोरेंट का मालिक कहना चाहता है कि वह अपने ग्राहकों से नफरत करता है लेकिन वह असल में सीधा-सीधा ऐसा नहीं कह पा रहा है।

First published on: Oct 26, 2023 10:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें