Spain Fire News : स्पेन के वैलेंसिया में एक 14 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 20 लोग लापता हैं और उनकी भी जान जाने की आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार आग गुरुवार की शाम 5.30 बजे के आसपास (स्थानीय समयानुसार) लगी थी। इस दौरान करीब 350 लोग अपने घरों में फंस गए थे। कई लोगों ने आग से बचने के लिए कई मंजिल ऊपर से छलांग तक लगा दी। हालांकि, इसके लिए नीचे मैट बिछाई गई थी।
A fire broke out this afternoon at a 14-story residential building located in the neighborhood of Campanar, Valencia, Spain 🇪🇸
| 22 February 2024 |#buildingfire #Spain #Campanar #Valencia #fuegodeedificio #fuego #campanarfuego---विज्ञापन---— UniversalTimes (@UniversalTimes_) February 23, 2024
---विज्ञापन---
आग लगने के बाद इसके कुछ वीडियो भी सामने आए, जिनमें एक शख्स को कई फ्लोर से नीचे कूदते हुए देखा गया। उसे बचाने के लिए नीचे मैट बिछाई गई थी। वहीं, कई लोगों को उनके फ्लैट की बालकनी से मदद की अपील करते हुए देखा गया। घटना में इमारत पूरी तरह से खंडहर में बदल गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके लिए फायरफाइटर्स ने पूरी रात कड़ी मेहनत की। उनका मानना है कि लापता हुए लोगों के जिंदा बचने की संभावना इस समय न के बराबर दिख रही है।
More footage of the massive fire at a 14-story residential building located in the neighborhood of Campanar, Valencia, Spain 🇪🇸
| 22 February 2024 |#buildingfire #Spain #Campanar #Valencia #fuegodeedificio #fuego #campanarfuego— UniversalTimes (@UniversalTimes_) February 23, 2024