Canada: कनाडा से अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश करना दो परिवारों के लिए जानलेवा साबित हुआ है। छह लोगों की सेंट लॉरेंस नदी में डूबकर मौत हो गई। इनमें चार भारतीय हैं। एक बच्चा अभी लापता है।
कनाडाई न्यूज आउटलेट सीबीसी और सीटीवी के अनुसार, कनाडा के तट रक्षक ने सर्च ऑपरेशन के दौरान क्यूबेक के एक दलदली इलाके में छह शव बरामद किए। पासपोर्ट के मुताबिक अभी एक बच्चा लापता है। उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कराची में मुफ्त आटे के लिए मची भगदड़, 8 महिलाओं और तीन बच्चियों समेत 11 की मौत
एक परिवार रोमानियाई और दूसरा भारतीय
अकवेस्ने मोहॉक पुलिस के डिप्टी चीफ ली-एन ओ’ब्रायन ने बताया कि शव गुरुवार रात बरामद हुए हैं। जिन छह व्यक्तियों के शव मिले हैं, उनमें एक रोमानियाई मूल का और दूसरा भारतीय परिवार है। मृतकों में पांच वयस्क और तीन साल से कम उम्र का एक बच्चा शामिल है।
माना जाता है कि सभी कनाडा से अमेरिका में अवैध प्रवेश का प्रयास कर रहे थे। एक रोमानिया मृतक के पास मिले पासपोर्ट से पता चला है कि एक और बच्चा भी उनके साथ था, लेकिन वह लापता है। पुलिस की गोताखोर टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही हैं।
मौत के कारणों का खुलासा नहीं
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मौत की वजह तलाशने के लिए विसरा प्रिजर्व किया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट के आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
और पढ़िए – चीन ने मध्य अमेरिका की यात्रा के दौरान यूएस हाउस स्पीकर से मिलने के खिलाफ ताइवान के राष्ट्रपति को चेतावनी दी
कनाडा के पीएम ने जताया दुख
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की है। उन्होंने भरोसा दिया है कि इन परिवारों के साथ क्या हुआ, यह पता लगाने के लिए जो कुछ कर सकते हैं, करेंगे।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें