Saudi Prince Mohammed Bin Salman: दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें दिन में एक वक्त का खाना भी नहीं मिलता। ये लोग सिर्फ अपनी जरूरतों को मारकर अपना गुजारा कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ भगवान ने कुछ लोगों को बहुत भाग्यशाली बनाया है। हाल ही में ऐसे ही लोगों में से सऊदी अरब का एक छोटा सा बच्चा और वहां के राजकुमार खासे चर्चा में हैं। वजह राजकुमार के द्वारा मासूम की विश पूरी कर देना है। उन्होंने एक बच्चे की विश पूरी करते हुए परिवार को मर्सिडीज कार गिफ्ट की है। हालांकि राजकुमार के लिए यह बड़ी बात नहीं है, लेकिन इस बच्चे के परिवार के लिए इस विश से बढ़कर कुछ हो नहीं सकता कि सुबह की पहली किरण के साथ वह पूरी हो गई।
-
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए हैं दो वीडियो क्लिप, एक बच्चे की डिमांड का तो दूसरा कार के सामने खड़े का है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सऊदी अरब प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद एक कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे, तभी अपने पिता की गोद से एक नन्हा सा बच्चा राजकुमार के पास आया। उसने बहुत धीरे से राजकुमार से मर्सिडीज कार मांगी। जवाब में राजकुमार ने कहा ठीक है और अपने बॉडीगार्ड से उस बच्चे का नाम-पता मालूम करने को कहा।
यह भी पढ़ें: कौन है वो अरबपति, जो अपने बच्चों के लिए तलाश रहे Nanny, 83 लाख सैलरी देंगे, पूरी करनी होंगी ये शर्तें
जानकारी मिली है कि अगली सुबह उस बच्चे के घर के दरवाजे पर एकदम ब्रांड न्यू मर्सिडीज कार खड़ी थी। इस पूरे घटनाक्रम के दो वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक हिस्से में बच्चे द्वारा कार मांगने की घटना शेयर की गई है, वहीं दूसरे में बच्चे को एक कार के सामने खड़ा दिखाया गया है।
<
View this post on Instagram
>
यह भी पढ़ें: 104 साल की दादी ने 13,500 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग, बोलीं- स्काइडाविंग का रिकॉर्ड बनाना है
लग्जरी लाइफ और दरियादिली के लिए चर्चित हैं मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद
आपको बता दें कि सऊदी के हालिया सुल्तान सलमान बिन अब्दुल अजीज की तीसरी पत्नी फहदा बिन्त फलाह की कोख से 31 अगस्त 1985 को जन्मे मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद अपनी दरियादिली और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। परिवार के सदस्य बचपन से उन्हें महंगे तोहफे दिया करते थे, जिन्हें (सोने के सिक्के और लग्जरी घड़ियां) बेचकर सिर्फ 16 साल की उम्र में मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने करीब 77.58 लाख रुपए जुटाए और शेयर का कारोबार शुरू किया था। फ्रांस के 23.24 अरब डॉलर के महल समेत अब दुनियाभर में कई शानदार संपत्तियों के मालिक हैं।
और पढ़ें: कौन है वो मिस्ट्री गर्ल? जिनके साथ एयरपोर्ट पर नजर आए रातोंरात अरबपति बनने वाले Edwin Castro
नेटिजंस की टिप्पणी-काश बच्चे ने करोड़ों रुपए मांगे होते!
इन दिनों एक बच्चे की विश पूरी करने के चलते सोशल मीडिया पर सऊदी प्रिंस खासे चर्चा में हैं। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। इस वीडियो ने लोगों को खूब आश्चर्यचकित किया है और इसी के चलते इस पर कमेंट्स की झड़ी लग गई। एक यूजर ने लिखा कि वह भी बस इतना अमीर बनना चाहता है। एक अन्य ने लिखा है, ‘काश बच्चे ने करोड़ों रुपए मांगे होते।
<>