World Oldest Skydiver 104 Year Old Dorothy Hoffner: शिकागो की 104 साल की बुजुर्ग महिला ने 13 हजार 500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य स्काइडाइविंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है। उन्होंने बताया कि आज से 4 साल पहले जब वे 100 साल की थीं, तब उन्होंने मात्र 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल कुछ फोटोज में 104 साल की डोरोथी हॉफनर वॉकर के सहारे चलती दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में वे स्काइडाइविंग करती दिख रही हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में मैंने उत्तरी इलिनोइस में 13,500 फीट की छलांग लगाई है।
डोरोथी हॉफनर ने कहा कि फिलहराल वे इंतजार कर रही हैं कि उन्हें ये प्रमाणपत्र दिया जाए कि वे स्काइडाइविंग करने वाली सबसे उम्रदराज महिला हैं। शिकागो ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शिकागो से लगभग 85 मील (140 किमी) दक्षिण-पश्चिम में ओटावा के ‘स्काइडाइव शिकागो’ में रविवार को डोरोथी हॉफनर ने 13 हजार फीट से अधिक ऊंचाई से कूदने का कारनाम किया। उन्होंने कहा कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।
बता दें कि सबसे उम्रदराज स्काइडाइविंग का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मई 2022 में स्वीडन की 103 साल की लिनिया इंगेगार्ड लार्सन ने बनाया था। डब्ल्यूएलएस-टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से हॉफनर की छलांग को रिकॉर्ड के रूप में प्रमाणित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
पहली बार विमान से धकेला, दूसरी बार खुद कूद गईं हॉफनर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब हॉफनर ने पहली बार स्काइडाइविंग की, तो उन्हें विमान से बाहर धकेलना पड़ा था। लेकिन रविवार को यूएस पैराशूट एसोसिएशन से प्रमाणित ट्रेनर ने हॉफनर ने 13,500 फीट (4,100 मीटर) से छलांग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके बाद उन्होंने खुद छलांग लगाई।
करीब 4 मिनट तक स्काइ़डाइविगं के बाद जब हॉफनर नीचे आईं, तब उनके साथ वॉकर लेकर उनके पास पहुंचे और पूछा कि कैसा महसूस कर रही हो। इस सवाल के जवाब में हॉफनर ने कहा कि अद्भुत, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
दिसंबर में हॉफनर अपना 105वां जन्मदिन मनाएंगी, उन्होंने कहा कि वे अगली बार गर्म हवा के गुब्बारे में सवारी कर सकती हैं।