---विज्ञापन---

दुनिया

यूक्रेन के कैदियों को ले जा रहा रूसी प्लेन क्रैश, सभी युद्धबंदियों के मारे जाने की खबर

Russian Military Plane Crashes : रूस में एक प्लेन क्रैश हो गया है, जिसमें सवार सभी लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। ये प्लेन यूक्रेन के युद्धबंदियों को ले जा रहा था।

Author Published By : Deepak Pandey Updated: Jan 24, 2024 16:10
Russian Military Plane Crashes
रूस में दुर्घनाग्रस्त हुआ विमान।

Russian Military Plane Crashes : रूस से प्लेन हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यूक्रेन के कैदियों को ले जा रहा रूसी मिलिट्री विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि इस प्लेन में यूक्रेन के 65 युद्धबंदियों समेत कुल 74 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है।

रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेलगोरोड क्षेत्र में स्थिति हवाई क्षेत्र में बुधवार को रूस का IL-76 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान लौट रहा था। रास्ते में किसी तकनीकी दिक्कत की वजह से प्लेन क्रैश हो गया। इस विमान में यूक्रेनी सेना के 65 सैनिक सवार थे, जोकि रूस द्वारा बंदी बनाए गए थे। साथ ही 6 क्रू मेंबर्स और 3 एस्कॉर्ट्स भी थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Russian military: रूसी सेना के ट्रेनिंग कैंप पर ‘आतंकी हमला

युद्ध क्षेत्र में किसी मिशन को पूरा करके लौट रहा था विमान

---विज्ञापन---

युद्ध क्षेत्र में किसी लड़ाकू मिशन को पूरा करने के बाद रूसी विमान वापस अपने क्षेत्र में लौट रहा था। बेलगोरोड क्षेत्र में आज सुबह अचानक से प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। साथ ही विमान में सवार सारे लोग भी मारे गए हैं। हालांकि, अभीतक किसी अधिकारी ने यह नहीं बताया कि विमान दुर्घटना में कितने लोगों की जान गई है।

हादसे के बाद प्लेन में लगी आग

हादसे के बाद रूसी मिलिट्री प्लेन में आग लग गई थी। यह भी बताया जा रहा है कि यूक्रेन के कैदियों की अदला-बदली के लिए यह विमान जा रहा था। आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। बीच-बीच में दोनों देश एक दूसरे के कैदियों की अदला-बदली भी करते रहते हैं।

First published on: Jan 24, 2024 03:42 PM

संबंधित खबरें