रूस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि पश्चिमी देश साथ मिलकर दुनिया को वैश्विक युद्ध की ओऱ धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन पर रूस की जीत ही इस स्थिति से बचा सकती है।
रूस ने किया रणनीतिक परमाणु अभ्यास
एक हफ्ते पहले, रूस ने देश के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की निगरानी में रणनीतिक परमाणु अभ्यास किया था। देश ने एक बयान के माध्यम से पुष्टि की कि अभ्यास के दौरान बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों के प्रक्षेपण के साथ जमीन, समुद्र और हवाई रणनीतिक बलों को प्रशिक्षित किया गया था।
यूक्रेन पर डर्टी बम के इस्तेमाल का लगाया था आरोप
बता दें कि कुछ दिन पहले रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया था कि वह डर्टी बम का इस्तेमाल कर सकता है। आरोप पर यूक्रेन ने इनकार करते हुए इसे बेबुनियाद बताया था। लेकिन इस मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब फेडरेशन काउंसिल की रक्षा समिति के सदस्य इगोर मोरोज़ोव ने कहा कि यूक्रेन और पाकिस्तान ने कुछ दिनों पहले परमाणु हथियार बनाने की टेक्नोलॉजी पर चर्चा की है।
अभी पढ़ें – South Korea: कुछ घंटे में एक्शन में आया साउथ कोरिया, हवा से जमीन पर वार करने वाली 3 मिसाइलें दागी
मोरोज़ोव ने कहा कि यूक्रेन के पास “डर्टी बम” बनाने की तकनीक है, लेकिन धन की कमी मुद्दा है। दूसरी तरफ रूसी सशस्त्र बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट-जनरल इगोर किरिलोव ने कहा कि उन्हें कीव की योजनाओं के बारे में जानकारी है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें