रूस-यूक्रेन युद्ध में विवाद बढ़ता जा रहा है। रूस यूक्रेन पर लगातार भारी पड़ता जा रहा है। कल यूक्रेन की रक्षा दीवरा तोड़ने के बाद रूस ने अब यूक्रेन के दो पूर्वी शहरों पर घेर लिया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि दोनों शहरों को पूरी तरह से सेना ने घेर लिया है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के सामने सरेंडर की शर्त रखी है।
एक तरफ, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दावा किया कि पूर्वी दोनेत्स्क में यूक्रेन के पोक्रोवस्क और उत्तर-पूर्वी खार्किव क्षेत्र के रेल जंक्शन कुपियांस्क में यूक्रेनी सैनिकों को घेर लिया गया है। दूसरी तरफ यू्क्रेन ने पुतिन के दावों का खंडन किया है। यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने कहा कि कुपियांस्क को घेर लिए जाने का दावे मनगढ़ंत और काल्पनिक है। यूक्रेन पूर्वी सेना के प्रवक्ता ह्रीहोरी शापोवाल ने कहा कि पोक्रोवस्क में हालात कठिन हैं लेकिन कंट्रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: पुतिन का ट्रंप को करारा झटका, रूसी राष्ट्रपति ने कैंसिल किया अमेरिका के साथ प्लूटोनियम डिस्पोजल एग्रीमेंट
एक पोस्ट से पता चलता है कि यूक्रेन मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा है। घेराव के दावे को नकारने के बाद यूक्रेनी सेना की 7वीं रैपिड रिएक्शन कोर ने स्वीकार किया है कि रूस ने शहर को घेरने के लिए करीब 11,000 सैनिकों को तैनात किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में स्वीकार किया है कि कुछ रूसी सैन्य इकाईयां पोक्रोवस्क में घुसपैठ करने में कामयाब रहीं।
बता दें कि पुतिन ने बुधवार को ही संकेत दिया था कि रूस दोनों शहरों में मौजूद यूक्रेनी सैनिकों के आत्मसमर्पण के बदले कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं। दावे की पुष्टि करने के लिए पुतिन ने इन इलाकों का दौरा करने के लिए पत्रकारों को भी कह दिया।
यह भी पढ़ें: Kim Jong और पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को दिखाए तेवर, कहा- दबाब में झुकेंगे नहीं और सैन्य साझेदारी रुकेगी नहीं










