---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका-ईरान संघर्ष में रूस की एंट्री? तेहरान से स्पेशल फ्लाइट पहुंची मॉस्को, पहले से मौजूद हैं UAE के राष्ट्रपति

अमेरिका-ईरान संघर्ष में रूस की एंट्री? तेहरान से स्पेशल फ्लाइट पहुंची मॉस्को, पहले से मौजूद हैं UAE के राष्ट्रपति

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 30, 2026 09:09
Donald Trump
अमेरिका किसी भी समय ईरान पर हमला कर सकता है.

US Iran Crisis Update: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव में अब रूस की एंट्री हो गई है, इसके संकेत मिले हैं. क्योंकि ईरान की राजधानी तेहरान से सरकार के वरिष्ठ सदस्यों को लेकर एक खास फ्लाइट मॉस्को पहुंची है, लेकिन इस फ्लाइट के यात्रियों को लेकर खलबली मची हुई है कि आखिर प्लेन में कौन-कौन सवार है? इसलिए तेहरान से मॉस्को के लिए भरी गई उड़ान को अमेरिका भी फ्लाइट रडार24 पर ट्रैक कर रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘परमाणु हथियार न बनाएं, वरना मिटा देंगे नामोनिशां’, ट्रंप की मौजूदगी में अमेरिकी मंत्री की ईरान को धमकी

---विज्ञापन---

मिराज एयरलाइंस का विमान गया है मॉस्को

बता दें कि ईरान की मिराज एयरलाइंस के एयरबस A321-231 विमान ने गुरुवार रात तेहरान से मॉस्को के लिए उड़ान भरी थी और कॉल साइन है कि IRAN07 आमतौर पर ईरान की सरकार के वरिष्ठ सदस्यों के लिए आरक्षित होता है. तेहरान से मॉस्को तक गई फ्लाइट में कौन लोग बैठे हैं, इसकी जानकारी गुप्त रखी गई है और न ही ईरान की तरफ से रूस के दौरे को लेकर कोई इनपुट दिया गया. ऐसे में फ्लाइट को लेकर सवाल भी उठे हैं.

फ्लाइट को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म

ईरान और दुनियाभर के सियासी गलियारों में चर्चा छिड़ गई है कि अमेरिका के संभावित हमले के मद्देनजर ईरान में उच्च पदों पर बैठे लोगों का पहला बैच सुरक्षित मॉस्को पहुंच गया है, यानी ईरान के लोगों को रूस ने शरण दी है. जबकि कुछ लोग मान रहे हैं कि UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान इस वक्त मॉस्को में हैं और उनसे मिलने ईरान के कोई वरिष्ठ नेता मॉस्को गए हैं, जिनका मकसद युद्ध को टालना है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘न्यूक्लियर डील के लिए तैयार हैं, लेकिन शर्त के साथ’, ट्रंप की धमकी पर ईरान का जवाब, चीन की भी अमेरिका को नसीहत

ईरान पर कभी भी हमला कर सकता अमेरिका

बता दें कि अमेरिका किसी भी समय ईरान पर हमला कर सकता है, क्योंकि अमेरिका ने समुद्र में ईरान का घेराव कर लिया है और लगाताार ईरान को बातचीत के लिए टेबल पर आने की चेतावनी दी जा रही है. अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक USS अब्राहम लिंकन दल बल के साथ ईरान के पास समुद्र में तैनात है और ईरान पर हमला करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश का इंतजार कर रहा है. अमेरिका की कोशिश ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करने की है, वहीं ईरान ने भी अमेरिका को चेतावनी दी हुई है कि अगर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

First published on: Jan 30, 2026 08:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.