Tech Company CEO Pava LaPere’s Murder: अमेरिका के बाल्टीमोर स्थित माउंट वर्नोन में एक कंपनी की 26 साल की सीईओ पावा लापेरे की लाश उनके फ्लैट में मिली। पुलिस ने मौके पर पाया कि पावा की किसी भारी हथियार से हमला करके हत्या की गई थी। हालांकि हत्या के एक दिन बाद भी पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार हत्यारा ‘हत्या और बलात्कार’ करेगा।
न्यूज साइट एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने वाली पावा इकोमैप कंपनी की सीईओ थी और बाल्टीमोर में रहती थी। 25 सितंबर को सुबह करीब 11.30 बजे स्थानीय पुलिस एक कॉल पर पावा के फ्लैट पर पहुंची थी। जहां देखा कि पावा के शरीर पर घातक चोटों के निशान थे। इसके बाद पुलिस ने छानबीन और जांच शुरू कर दी।
पुलिस को इस रेपिस्ट पर है शक
रिपोर्ट में बताया गया है, अमेरिकी पुलिस को संदेह है कि इस वारदात के पीछे 32 वर्षीय जेसन बिलिंग्सले का हाथ हो सकता है। सामने आया है कि कुछ समय पहले उसने चेतावनी दी थी कि वह बेहद खतरनाक है। अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद से वह फरार है। जेसन बिलिंग्सले एक खतरनाक अपराधी है। पुलिस के पास उसके द्वारा रेप के प्रयास से जुड़े सबूत हैं। बाल्टीमोर पुलिस विभाग के कार्यवाहक आयुक्त रिचर्ड वर्ली ने मीडिया को बताया कि बिलिंग्सले बाल्टीमोर में एक और वारदात में वांछित है।
यह भी पढ़ेंः पार्टी में गई बेटी की हुई थी हत्या, 13 साल बाद मिली थी हड्डियां; 27 साल से कातिल को खोज रहे हैं मां-बाप
हत्यारा पहले भी जा चुका है जेलः अमेरिकी पुलिस
शक के आधार पर स्थानीय पुलिस ने बिलिंग्सले को प्रथम दृष्टया हत्या, हमला, खतरा समेत अन्य आरोपों में लिप्त पाया है। बाल्टीमोर पुलिस के अनुसार उसको साल 2009, 2011 और 2013 में यौन अपराधों, हमले और डकैती समेत कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।
बाल्टीमोर के कार्यवाहक पुलिस आयुक्त रिचर्ड वर्ली ने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वे हर समय अपने आसपास के बारे में सचेत रहें, क्योंकि यह आरोपी हत्या और बलात्कार करेगा। साथ ही चेताया है कि वह नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ भी कर सकता है।
दुनिया भर के इन 30 लोगों की सूची में हुईं शामिल
रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 महीने पहले पावा लापेरे को फोर्ब्स की सामाजिक प्रभाव श्रेणी (Social Impact Category) के 30 लोगों में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्होंने एक लिंक्डइन पोस्ट में इस उपलब्धि को साझा किया था। बताया गया है कि इस सूची में शामिल उद्यमी दुनिया की सबसे कठिन समस्याओं के लिए अद्भुत समाधान तैयार करने वाले होते हैं।
यह भी पढ़ेंः कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर को लगी थी 34 गोलियां, CCTV फुटेज में दिखे दो कारों से आए 6 हमलावर
हॉस्टल के कमरे से लॉन्च की थी कंपनी
पावा लापेरे ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में अपने हॉस्टल के कमरे से ही अपनी ईको कंपनी लॉन्च की थी, जिसका उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र को डिजिटल बनाने के लिए शक्तिशाली तकनीक के साथ-साथ आगे बढ़ना और पारिस्थितिक तंत्र की जानकारी को सभी के लिए सुलभ बनाना था। बताया गया है कि पिछले 18 महीनों में पावा की कंपनी 7 मिलियन डॉलर (करीब 58 करोड़ भारतीय रुपये) की फंडिंग जुटाने में सफलता पाई थी।
अपनी सीईओ की मौत के बाद जारी एक बयान में इकोमैप ने कहा कि पावा की मौत के आसपास की परिस्थितियां बहुत दुखद हैं। उन्होंने कहा कि पावा काफी प्रभावशाली और दूरदर्शी महिला थीं। उन्होंने अपने प्रयासों से कंपनी का पूरे देश में विस्तार किया था।