---विज्ञापन---

दुनिया

‘अंबर नीला, ऐसा देश है मेरा…’, इथोपिया में PM मोदी के सामने गूंजा ये गीत तो इथियोपियाई पीएम भी झूमे

Narendra Modi grand welcome: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के तहत इथियोपिया पहुंचे. यहां इथियोपियाई प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का अदीस अबाबा हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया. इसी दौरान भारतीयों ने जब प्रधानमंत्री मोदी के सामने 'अंबर नीला, ऐसा देश है मेरा…' गीत गाया तो इथियोपियाई प्रधानमंत्री भी झूम उठे.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 16, 2025 23:12
Narendra Modi Ethiopia visit

Narendra Modi grand welcome: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अदीस अबाबा हवाई अड्डे पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ पारंपरिक कॉफी समारोह में भाग लिया. दो दिवसीय दौरे पर इथियोपिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोस्ट में कहा, कॉफी समारोह इथियोपिया की समृद्ध विरासत को दर्शाता है और उनके इथियोपियाई समकक्ष के बीच अनौपचारिक बातचीत भी हुई. रास्ते में इथियोपियाई प्रधानमंत्री ने विशेष पहल करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को विज्ञान संग्रहालय और मैत्री पार्क का भ्रमण भी कराया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और इथियोपियाई पीएम अबी अहमद अली की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी हुई. भारत और इथियोपिया ने अदीस अबाबा के इथियोपियाई नेशनल पैलेस में MoU पर हस्ताक्षर किए.

प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत में क्या बोले पीएम मोदी?

Ethiopia के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अपार संभावनाओं को साकार करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया जायेगा. सहयोग के प्रमुख आयामों जैसे इकोनोमी, इनोवेशन , टेक्नॉलजी, डिफेन्स, जैसे विषयों पर विचार विमर्श करने का मौका मिला. भारत में इथियोपिया के लिए स्टूडेंट स्कॉलरशिप को डबल करने का फैसला लिया गया . प्रधानमंत्री ने Ethiopia के प्रधानमंत्री Ali द्वारा पहलगाम आतंकी हमले पर संवेदना जताने और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए Ethiopia को धन्यवाद दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इथोपिया के PM ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए खुद चलाई कार, जॉर्डन में भी हुआ था भारतीय पीएम का अनोखा स्वागत

इनमें से प्रमुख्य MoU रहे

  • इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर स्थापित करने का MoU
  • संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना अभियानों के प्रशिक्षण में सहयोग के लिए कार्यान्वयन व्यवस्था
  • सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और आपसी प्रशासनिक सहायता पर समझौता

प्रधानमंत्री मोदी का इथियोपिया दौरा खास क्यों?

प्रधानमंत्री मोदी का इथियोपिया का यह पहला दौरा है और यह दक्षिण-दक्षिण सहयोग को गहरा करने और अफ्रीका के साथ साझेदारी को मजबूत करने के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह दौरा अर्थव्यवस्था, व्यापार, संस्कृति और जन-जन संपर्कों सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने में भी सहायक होगा.
इथियोपिया वैश्विक दक्षिण में भारत का एक प्रमुख साझेदार और ब्रिक्स का सदस्य देश है. द्विपक्षीय बातचीत में व्यापार में विविधता लाने, संपर्क बढ़ाने और बुनियादी ढांचे, आईटी, खनन, कृषि और विनिर्माण में निवेश के नए अवसरों की पहचान करने पर भी ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है. भारत और इथियोपिया के बीच शिक्षा, कौशल विकास और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में साझेदारी का लंबा इतिहास रहा है. भारत आईटीईसी और आईसीसीआर छात्रवृत्ति के माध्यम से इथियोपियाई छात्रों और पेशेवरों को छात्रवृत्ति और प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करता रहा है.

---विज्ञापन---

भारत-इथियोपिया के सदियों पुराने संबंधों का जश्न

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर एक पोस्ट में कहा, भारत-इथियोपिया के सदियों पुराने संबंधों का जश्न मनाया! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया के अपने पहले द्विपक्षीय दौरे पर अदीस अबाबा पहुंचे. एक विशेष भाव के रूप में प्रधानमंत्री अबी अहमद अली स्वयं हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने पहुंचे. प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से और रंगारंग स्वागत किया गया. इथियोपिया से पहले जॉर्डन में
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले हुसैनीया पैलेस में राजा अब्दुल्ला द्वितीय से व्यक्तिगत मुलाकात की. क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय प्रधानमंत्री मोदी को अम्मान स्थित जॉर्डन संग्रहालय ले गए, जो व्यक्तिगत कूटनीति का एक और प्रतीकात्मक क्षण था. प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के तीसरे चरण में ओमान जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Sydney: आतंकवाद के खिलाफ होना होगा एकजुट, बॉन्डी बीच हमले पर क्या बोले PM मोदी समेत वैश्विक नेता?

First published on: Dec 16, 2025 10:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.