---विज्ञापन---

दुनिया

जेलेंस्की को धोखा दे रहे हैं राष्ट्रपति ट्रंप? जर्मन चांसलर के कॉल लीक ने किया चौंकाने वाला खुलासा

यूरोप में एक कॉल लीक होने से राजनीति में तहलका मच गया है। जर्मन चांसलर की कॉल लीक होने से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कॉल में जेलेंस्की को फंसाने का दावा किया जारहा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Edited By : Raghav Tiwari
Updated: Dec 5, 2025 13:00
ट्रंप और जेलेंस्की

रूस और यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार प्रयास करते दिख रहे हैं। कई बार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका जा चुके हैं। वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी युद्ध शांति पर वार्ता के लिए अमेरिका जा चुके हैं। लेकिन अब कॉल लीक हुई, जिसने ट्रंप के प्रयासों पर सवाल उठा दिए। कॉल है एक जर्मन चांसलर का। कॉल में वह राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात कर रहे हैं।

एक लीक कॉल में सुना जा सकता है कि जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से कहा कि आने वाले दिनों में आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। आगे कहा कि अमेरिकी आपके और हमारे दोनों के साथ गेम खेल रहे हैं। कॉल पर जर्मन चांसलर के कार्यालय ने बातचीत की गोपनीयता का हवाला देते हुए इस मुद्दे पर अपनी टिप्पणी करने से मना कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Explained : पश्चिमी देशों को क्यों चुभ रहा पुतिन का भारत दौरा?

जर्मन न्यूज वीकली ने दावा किया है कि उसे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और कई यूरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच बीते सोमवार को हुई कॉन्फ्रेंस कॉल के लिखित नोट्स मिले हैं। एएफपी की रिपोर्ट में बताया कि जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यह सवाल उठाया कि क्या वॉशिंगटन मॉस्को के साथ अपनी बैक चैनल बातचीत में यूक्रेन की राजधानी कीव के हितों की रक्षा करेगा।

---विज्ञापन---

कॉल लीक होने के बाद अब सवाल उठने लगा है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रूस यूक्रेन युद्ध रुकवाने का नाटक तो नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा पत्रिका डेर स्पीगल का कहना है कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कॉल के दौरान चेतावनी दी कि इस बात का चांस है कि अमेरिका सिक्योरिटी गारंटी के बारे में क्लैरिटी के बिना यूक्रेन को टेरिटरी के मामले में धोखा देगा।

यह भी पढ़ें: ‘जंग लड़नी है, मैं तैयार हूं’, यूरोप-नाटो देशों को पुतिन की चेतावनी, ट्रंप के दूतों संग 5 घंटे चली मीटिंग

First published on: Dec 05, 2025 11:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.