---विज्ञापन---

PM मोदी के लिए Greece ने तोड़ दी अपनी परंपरा, खास वजह से दिया ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’

PM Narendra Modi Receives award in Greece: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ग्रीस देश ने अपनी 48 साल पुरानी परंपरा तोड़ दी। एथेंस में शुक्रवार को ग्रीस की राष्ट्रपति कटेरीना एन सकेलारोपोलू ने पीएम मोदी को अपने देश का सबसे बड़ा सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 25, 2023 19:34
Share :
PM Narendra Modi, Grand Cross of the Order of Honour, Greece, PM Modi Greece Visit
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi Receives award in Greece: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ग्रीस देश ने अपनी 48 साल पुरानी परंपरा तोड़ दी। एथेंस में शुक्रवार को ग्रीस की राष्ट्रपति कटेरीना एन सकेलारोपोलू ने पीएम मोदी को अपने देश का सबसे बड़ा सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।

पीएम मोदी ने इस पुरस्कार को देश के 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित किया है। उन्होंने ग्रीस की राष्ट्रपति और वहां रहने वाले लोगों को धन्यावाद देते हुए कहा कि इससे पताचलता है कि ग्रीस के लोगों में भारत के प्रति कितना सम्मान है।

---विज्ञापन---

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी पहले विदेशी नेता हैं, जिन्हें ग्रीक सरकार ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान दिया है। पीएम मोदी गुरुवार की रात ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका से ग्रीस (यूनान) पहुंचे हैं।

1975 में हुई थी अवॉर्ड की स्थापना

दरअसल, द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर ग्रीस के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपनी विशिष्ट स्थिति के कारण ग्रीस के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व में भारत के मित्रवत लोगों को एक सम्मान दिया गया है।

ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना 1975 में की गई थी। इसे केवल उस शख्स को दिया जाता है, जो धर्मवान हो। इस बात का उल्लेख वहां लगे शिलालेख में है।

40 साल बाद ग्रीस पहुंचा कोई भारतीय नेता

पीएम मोदी से पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने ग्रीस का दौरा किया था। वे 1983 में ग्रीस गई थीं। हवाई अड्डे पर यूनानी विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने शुक्रवार को एथेंस में विभिन्न युद्धों के दौरान मारे गए यूनानी सैनिकों को समर्पित एक युद्ध स्मारक ‘अज्ञात सैनिक के मकबरे’ पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला।

ग्रीस की राष्ट्रपति ने चंद्रयान-3 की सफलता पर जताया हर्ष

भारत-ग्रीक संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी और राष्ट्रपति सकेलारोपोलू ने सतत विकास को बढ़ाने के तरीकों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत-ग्रीस की दोस्ती को मजबूत बनाने पर जोर दिया है। ग्रीस की राष्ट्रपति ने चंद्रयान-3 की सफलता पर भारत को बधाई दी। सकेलारोपोलू से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता सिर्फ भारत की जीत नहीं है, ये पूरी मानव जाति की जीत है। चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए डेटा के निष्कर्षों से पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानव जाति को मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: वो तो बड़े चौधरियों का क्लब है, ओवैसी ने किसे दिया ये खिताब, चीन के मुद्दे पर PM मोदी से किया सवाल

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Aug 25, 2023 07:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें