---विज्ञापन---

Japan Ambassador Video: पुणे में बड़ा पाव खाने की जंग पत्नी से हारे जापान के राजदूत, PM मोदी ने किया मजेदार कमेंट 

Japan Ambassador Video: पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने पत्नी के साथ महाराष्ट्रियन स्टाइल के स्ट्रीट फूड का जमकर लुत्फ उठाया। उन्होंने बड़ा पाव खाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। पीएम मोदी ने उनके वीडियो पर जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये ऐसी […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 11, 2023 13:13
Share :
Narendra Modi, Japan Ambassador, Hiroshi Suzuki, Street Food In Pune, Viral Video
Japan Ambassador Video

Japan Ambassador Video: पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने पत्नी के साथ महाराष्ट्रियन स्टाइल के स्ट्रीट फूड का जमकर लुत्फ उठाया। उन्होंने बड़ा पाव खाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। पीएम मोदी ने उनके वीडियो पर जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये ऐसी प्रतियोगिता है जिसे आप हारकर बुरा नहीं मान सकते हैं।

राजदूत हिरोशी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उनकी पत्नी ने उन्हें हरा दिया है। यह भी कहा कि बड़ा पाव उनके लिए बहुत मसालेदार था। बताया कि उन्हें भारत का स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है…लेकिन थोड़ा तीखा कम प्लीज।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी बोले- देखकर अच्छा लगा

पीएम मोदी ने जापान के राजदूत के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी प्रतियोगिता है, जिसे आप हारने का बुरा नहीं मान सकते, श्रीमान राजदूत। आपको भारत की पाक विविधता का आनंद लेते हुए और इसे इतने नए तरीके से पेश करते हुए देखकर अच्छा लगा। वीडियो आते रहें!

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

राजदूत सुजुकी के वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उन्हें अन्य व्यंजनों को खाने की सलाह दी है। एक यूजर ने लिखा कि आप बहुत बहादुर हैं, इनमें सचमुच बहुत सारी मिर्च हैं। आपको अपने पेट को ठंडा करने के लिए आम की लस्सी या आम की आइसक्रीम लेनी चाहिए। कई लोगों ने छाछ, मिठाई खाने की सलाह दी है।

मार्च में पीएम फुमियो ने दिल्ली में खाए थे गोलगप्पे

मार्च में जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा भारत के दौरे पर आए थे। उन्होंने पीएम मोदी के साथ दिल्ली में बुद्ध जयंती पार्क की यात्रा के दौरान गोल-गप्पे, आम पना और लस्सी पी थी।

यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: यौन शोषण के फोटो, वीडियो-ऑडियो दें, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों से बृजभूषण के खिलाफ मांगे सबूत

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 11, 2023 01:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें