---विज्ञापन---

PM Modi in UAE: अबूधाबी में प्रधानमंत्री ने क्राउन प्रिंस जायद से की मुलाकात, बुर्ज खलीफा पर तिरंगा और मोदी की तस्वीर

PM Modi in UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पूरी हो गई है। शनिवार को वे एक दिन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं। यहां अबूधाबी में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। पीएम बनने के बाद पीएम मोदी का यह पांचवां […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 15, 2023 11:59
Share :
PM Modi in UAE, Abu Dhabi, Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan
PM Modi in UAE

PM Modi in UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पूरी हो गई है। शनिवार को वे एक दिन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं। यहां अबूधाबी में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। पीएम बनने के बाद पीएम मोदी का यह पांचवां UAE दौरा है। 2019 में उन्हें सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया गया था।

दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को लेकर चर्चा होगी। बता दें कि भारत और यूएई की बीच गहरी व्यापारिक साझेदारी है। दोनों देशों के बीच 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होता है।

---विज्ञापन---

बुर्ज खलीफा पर पीएम मोदी और तिरंगे का डिस्प्ले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने से पहले शुक्रवार की शाम दुबई के बुर्ज खलीफा पर तिरंगा डिस्प्ले किया गया। इस दौरान पीएम मोदी की तस्वीर भी प्रदर्शित की गई। पीएम का स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दो देशों की यात्रा की शुरुआत में कहा था, कि मैं अपने मित्र हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने के लिए उत्सुक हूं। हमारे दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और लोगों के बीच मजबूत संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में जुड़े हुए हैं।

UAE की कुल आबादी में 30% भारतीय

संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं, जो कुल आबादी का 30 प्रतिशत हैं। संयुक्त अरब अमीरात के रिकॉर्ड के अनुसार 2021 में भारतीय नागरिकों की संख्या 3.5 मिलियन होने का अनुमान लगाया गया था। यूएई की कुल आबादी 93.7 लाख है।

यह भी पढ़ें: Rafael डील ने दिलाया बैस्टिल डे परेड का टिकट, राहुल गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 15, 2023 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें